अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई फिल्म ने 7 दिनों में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई कर ली है, वहीं भारत में इसकी कमाई 700 करोड़ पार कर चुकी है। इस बीच मध्य प्रदेश में एक खौफनाक मामला सामने आया है जहां पुष्पा 2 देखने गए एक शख्स का कान काट लिया गया।

ग्वालियर में एक सिनेमा हॉल में एक रेस्टोरेंट के मालिक ने खाने का बिल चुकाने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक शख्स का कान काट लिया। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। जिस सिनेमा हॉल में यह मामला हुआ वहां ‘पुष्पा 2’ दिखाई जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि घटना इंदरगंज इलाके के ‘कैलाश टॉकीज’ में रविवार को हुई जब पीड़ित शब्बीर फिल्म के इंटरवल के दौरान खाने-पीने का कुछ सामान खरीदने के लिए रेस्टोरेंट में गया। एक अधिकारी ने बताया कि शब्बीर और रेस्टोरेंट मालिक राजू के बीच बहस हो गई और राजू ने शब्बीर पर पैसे न देने का आरोप लगाया। नौबत मारपीट पर आ गई। इसी दौरान राजू ने शब्बीर का कान अपने मुंह में दबाकर काट लिया और उसे चबाकर खा गया।

पुष्पा-2 देखकर खूंखार बना शख्स

जिसके बाद खून से लथपथ शब्बीर सबसे पहले अस्पताल पहुंचा और इलाज करवाने के बाद थाने जाकर तीनों हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित शब्बीर का कहना है कि पुष्पा फिल्म का लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है। उसी स्टाइल में आकर उन बदमाशों ने उसका कान काट कर चबाया जिसके चलते उसके कान पर कई टांके लगाए गए हैं।

 अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने की छप्परफाड़ कमाई, उधर चोरी हो गई सारी रकम

रेस्टोरेंट मालिक ने काटा पीड़ित का कान

FIR के अनुसार, राजू और उसके तीन साथियों ने शब्बीर की पिटाई की और राजू ने शब्बीर का एक कान काट दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि शब्बीर ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

वहीं, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चोर पिछले तीन दिनों में ‘पुष्पा 2’ फिल्म से जितनी भी कमाई हुई थी उसे लेकर फरार हो गए हैं। दुर्ग जिले के मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में चोरों ने 1 लाख रुपये से ज्यादा की इस लूट को अंजाम दिया है। जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सिनेमा हॉल के मालिक ने पुलिस को बताया कि फिल्म की कमाई देखकर ही चोरों ने लूट की साजिश रची थी। चोरों ने बंदूक की नोक पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पढ़ें- Pushpa 2 BO Collection: जानें 7वें दिन कमाए कितने करोड़

(भाषा के इनपुट के साथ)