Madhya Pradesh School News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, असिस्टेंट कमिश्नर ट्राइबल वेलफेयर जबलपुर को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले के मेहदवानी डेवलपमेंट ब्लॉक में कम से कम 15 टीचर्स नियमित रूप से नशे की हालत में स्कूल आते हैं।
इसके अलावा इसी ब्लॉक में चार टीचर्स की एक से ज्यादा पत्नियां हैं और नौ टीचर लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं आए हैं। जो नौ टीचर लंबे समय से सस्पेंड चल रहे हैं, उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है और बचे हुए 19 टीचर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन 19 टीचर्स में से 15 नशे की हालत में स्कूल आते हैं और चार की एक से ज्यादा पत्नी हैं।
अब ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर संतोष शुक्ला ने डिंडोरी जिले के सभी सात ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों से शिक्षकों को लेकर रिपोर्ट मांगी है। संतोष शुक्ला ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि अभी तक सिर्फ एक ब्लॉक से जवाब आया है।
28 टीचर्स के खिलाफ लिया गया नोटिस
उन्होंने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, 15 टीचर नशे की हालत में स्कूल आते पाए गए, 4 की एक से ज्यादा पत्नी है औऱ नौ लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं। इन सभी 28 टीचर्स के खिलाफ एक्शन लिया गया है। लंबे समय से बिना बताए अनुपस्थित नौ टीचर्स को सस्पेंड कर दिया गया है और बाकी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, अनुपस्थित चल रहे नौ टीचर्स में से एक साल 2025 से ड्यूटी पर नहीं आया है।