मध्य प्रदेश में खेत जाने का रास्ता बंद होने से परेशान व्यक्ति ने प्रशासन से हेलिकॉप्टर की मांग की है। नीमच जिले में किसान ने जन सुनवाई में कलेक्टर से अनोखी गुहार लगाई है। उसने खेत पर जाने के लिए प्रशासन से हेलिकॉप्टर की मांग कर डाली है। किसान ने इसके लिए बाकायदा प्रार्थनापत्र देकर अधिकारियों से गुहार लगाई।

जिले के सरजना गांव निवासी किसान रामसुख और उनके बेटे संदीप पाटीदार ने जनसुनवाई में गुहार लगाई कि पिछले दस सालों से उसके खेत का रास्ता दबंगों ने बंद कर रखा है। खेती करने तक नहीं जा पा रहे। इतने समय से खेत खाली पड़ा है। निचली अदालत से भी रास्ते को खोलने का आदेश हुआ, लेकिन तहसीलदार और पटवारी आदेश का पालन नहीं करवाते बस कागजी खानापूर्ति करके लौट जाते हैं।

किसान का आरोप- कोर्ट से ऑर्डर होने के बाद भी प्रशासन खेत का रास्ता नहीं खुलवा रहा

परेशान किसान ने कहा, “मैंने कोर्ट में आवेदन लगाया था। कोर्ट से ऑर्डर होने के बाद भी प्रशासन खेत का रास्ता नहीं खुलवा रहा है। मैंने कई बार मांग की है। करीब डेढ़ साल से लगातार मांग कर रहा हूं। प्रशासन मुझे हेलिकॉप्टर दिला दे तो मैं अपने खेत पर आना-जाना कर सकूं और उसकी देखभाल कर सकूं। मेरे खेत पर जाने का कोई रास्ता नहीं है। पिछले 10 सालों से मेरा खेत खाली पड़ा है।”

किसान ने बताया कि उसकी और उसकी पत्नी के स्वामित्व वाली कृषि भूमि नीमच तहसील के ग्राम सुरजना में है। इसके रास्ते में दबंगों ने फसल बोकर रास्ता बंद कर दिया है और उनके खेत तक पहुंचने का अन्य कोई रास्ता नहीं है।

घर जाने का रास्ता बंद होने पर मांगा हेलिकॉप्टर, डीएम टीना डाबी से शख्स की अजीबोगरीब डिमांड

अपने खेत पर पहुंचने के लिए किसान ने मांगा हेलिकॉप्टर

किसान ने कहा कि उच्च न्यायालय इंदौर की खंडपीठ का आदेश आने के बाद भी रास्ता चालू नहीं किया जा रहा है। उच्च न्यायालय ने निर्देशित किया था कि पहले और पुराने रास्ते में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और नया रास्ता नहीं बनाया जाएगा। यह आदेश तहसीलदार को समझ नहीं आ रहा है।

रामसुख और उनके बेटे संदीप पाटीदार ने कलेक्टर से मांग की कि अपनी जमीन पर पहुंचने के लिए उसे हेलीकाप्टर दिलवाया जाना ही सही और न्याय संगत होगा। उसे विवश होकर हेलीकाप्टर की मांग करनी पड़ी ताकि उसको न्याय मिल सके। जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों ने तहसील के अधिकारियों को रास्ते का समाधान निकालने के निर्देश दिए हैं। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स