Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो लोगों को संबोधित करते हुए कहते दिख रहे हैं कि उन्हें जूते मारो या लाठी मारो लेकिन वही काम करूंगा जिससे आने वाली पीढ़ियों का भला होगा। वीडियो में शिवराज सिंह चौहान के मंत्री दावा कर रहे हैं, अगर आपको मैं निकम्मा लगता हूं तो आप कहेंगे तो इस्तीफा देकर चला जाऊंगा।
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह 2 मिनट 51 सेकेंड का है। दरअसल अतिक्रमण की कार्रवाई से नाराज लोगों को समझाने पहुंचे प्रद्युम्न सिंह तोमर किला गेट पहुंचे थे। इस दौरान वो लोगों से कहते दिख रहे हैं, “मैं सबको संतुष्ट करने के लिए यहां नहीं आया हूं लेकिन अगर आप लोग मुझसे नाराज हैं कि प्रद्युम्न सिंह निकम्मा है और काम नहीं कर रहा है, तो मैं क्षत्रिय बालक हूं, इस्तीफा देकर सरकार से बाहर हो जाऊंगा।”
प्रद्युम्न सिंह वीडियो में कहते दिख रहे हैं, “मुझे इस तोड़फोड़ पर कुछ नहीं बोलना, अगर यह लोगों को गलत लगता है, तो आप मुझे पत्थर मारिए, लाठी मारिए, जो समझ में आए कीजिए लेकिन मैं वही करूंगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों का भला हो।
क्या है मामला:
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वहीं सूबे में अतिक्रमण को लेकर हो रही कार्रवाई को देखें तो ऊर्जा मंत्री के बयान से एक दिन पहले ही किला गेट में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। इसके तहत 15 मकान और कई दुकानों को तोड़ा गया था। इसकी वजह से स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी भी देखे को मिली।
इसी को लेकर प्रद्युम्न सिंह ने लोगों के सामने अपना पक्ष रखा। किला गेट पर शिवराज के मंत्री ने आमजन को समझाने की कोशिश की। इसको लेकर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने उनकी बातें ध्यान से सुनी और अपनी भी बात उनसे कही।
