पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से चार स्टेट्स में मतों की गिनती जारी है। मिजोरम में 4 नवंबर को काउंटिंग होगी। मतगणना के रुझान भी आने लगे हैं। एमपी, तेंलगाना और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के लिए रुझान खुश करने वाले हैं। बीजेपी को सिर्फ राजस्थान में बढ़त मिलने के रूझान हैं। हालांकि ये बेहद शुरुआती रुझान हैं। रुझान समय-समय पर बदल भी रहे हैं।

शुरुआती रुझानों में दिख रहा है कि मध्य प्रदेश में लंबे समय बाद कांग्रेस की वापसी हो सकती है। यहां कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है तो कमलनाथ उनकी तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं। वहीं शुरुआती रुझानों पर कमलनाथ की प्रक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई भी रुझान देखने की कोई जरूरत नहीं है।

कमलनाथ ने कहा कि, ‘मैंने कोई रुझान नहीं देखे। मुझे 11 बजे तक कोई रुझान की तरफ देखने की आवश्यकता नहीं है। मैं बहुत आश्वस्त हूं। मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है..।’ कमलनाथ के बयान से लग रहा है कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। बता दें कि कमलनाथ एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। वह खुद राज्य की छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर कमलनाथ का मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू से है। रुझानों में कमलनाथ बीजेपी के बंटी साहू के आगे चल रहे हैं। छिंदवाड़ा से कमलनाथ को हराना काफी मुश्किल है। पिछले चुनाव में भी इस जिले की सभी पांच सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार ही जीते थे।

 बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। सुबह 9 बजे तक आए रुझानों में कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी आगे चल रही है। हालांकि एग्जिट पोल और शुरुआती रुझानों को जोड कर देखा जाए तो राज्य की सत्ता से बीजेपी की विदाई हो सकती है।