मध्यप्रदेश में टिकट वितरण के बाद सत्ता पर काबिज भाजपा की अंदरुनी रार खुलकर सामने आ गई है। मामला इंदौर का है, जहां इंदौर-1 विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता ने एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला को ‘हिस्ट्रीशीटर’ बता दिया। इसके बाद विष्णु प्रसाद शुक्ला ने भी सुदर्शन गुप्ता पर पलटवार किया है और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि “यदि चुनाव का वक्त नहीं होता तो वह सुदर्शन गुप्ता के दांत गिरा देते।” विष्णु प्रसाद शुक्ला ने कहा कि वह संगठन के सामने भी यह बात उठाएंगे की चुनाव के वक्त ऐसी बाते बोलना क्या सही है? बता दें कि विष्णु प्रसाद शुक्ला जनसंघ के वक्त से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार किए जाते हैं। गौरतलब है कि विष्णु प्रसाद शुक्ला के बेटे संजय शुक्ला इस बार कांग्रेस के टिकट पर इंदौर-1 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामना भाजपा उम्मीदवार सुदर्शन गुप्ता से ही होगा।
सुदर्शन गुप्ता ने अपने बयान में कहा था कि ‘पार्टी ने उनके चुनावी प्रतिद्वंदी के पिता को पिछले चुनावों में 3 बार टिकट देकर गलती की और उनके खिलाफ चल रहे मुकदमों को लेकर उन्हें हिस्ट्रीशीटर बता दिया।’ वहीं विष्णु प्रसाद शुक्ला के साथ-साथ उनके दूसरे बेटे राजेंद्र शुक्ला भी सुदर्शन गुप्ता के इस बयान से काफी आहत दिखाई दिए और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “जब मध्य प्रदेश में भाजपा का कोई झंडा लहराने वाला नहीं था और कांग्रेस के लोग डंडा मारकर भगाते थे, उस वक्त उनके पिताजी ने त्याग और तपस्या करके पार्टी का प्रचार किया और आज भाजपा प्रत्याशी इस तरह की बातें कर रहे हैं। राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि इस बात से नाराज होकर वह एक महीने के लिए भाजपा का कोई काम नहीं करेंगे और संजय शुक्ला के लिए काम करेंगे।”
वहीं इस पूरे विवाद को शांत करने के लिए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को आगे आना पड़ा है। कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि ‘उत्तेजना में गुप्ता के मुंह से बड़े भैया (विष्णु प्रसाद शुक्ला) के लिए गलत शब्द निकल गए थे। बड़े भैया भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और कांग्रेस के शासनकाल में उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए थे। जहां तक मैं जानता हूं, उन्होंने अपने जीवन में किसी को थप्पड़ भी नहीं मारा है।’ बहरहाल यह मामला भले ही शांत हो गया हो, लेकिन इस घटना से भाजपा में जारी अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गई है।
