मध्य प्रदेश के अलीराजपुर ज़िले में कांग्रेस विधायक के बेटे पर बड़ा आरोप लगा है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कांग्रेस की महिला विधायक सेना महेश पटेल के बेटे पर अपनी एसयूवी से पुलिस कांस्टेबलों को कुचलने की कोशिश करने का आरोप है। पुष्पराज पटेल (जिनकी मां सेना महेश पटेल जोबट से विधायक हैं) पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फ़िलहाल फरार है।
अलीराजपुर बस स्टैंड के पास हुई घटना
यह कथित घटना शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात अलीराजपुर बस स्टैंड के पास हुई। रात्रि गश्त पर तैनात दो कांस्टेबलों ने एक तेज़ रफ़्तार एसयूवी को रोकने की कोशिश की, उसी दौरान ये घटना हुई। सीसीटीवी फुटेज में एक कांस्टेबल पुलिस बैरिकेड के पास पहुंचते ही गाड़ी को रुकने का इशारा करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बजाय, एसयूवी नाकाबंदी को तोड़ते हुए तेज़ी से पुलिसवालों की ओर मुड़ गई।
आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित
पुलिसकर्मी टक्कर से बचने के लिए इधर-उधर भागते देखे गए। एक कांस्टेबल ने छलांग लगाकर बाल-बाल अपनी जान बचाई, जबकि एक अन्य कांस्टेबल कथित तौर पर बिजली के खंभे से टकराने से पहले ही घायल हो गया। घायल कांस्टेबल की हालत अभी स्पष्ट नहीं है। अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग ने वीडियो का संज्ञान लिया है।
राजेश व्यास ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हमने वीडियो का संज्ञान लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की हैं। गाड़ी तेज़ गति से चल रही थी और लगभग पुलिसकर्मियों को टक्कर मार ही दी। एक कांस्टेबल ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, लेकिन एसयूवी तेज़ गति से चलती रही, तेज़ी से बाईं ओर मुड़ी और सीधे पुलिसकर्मियों की ओर बढ़ी। एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। हमने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की हैं।”