मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में विधायक ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। सीएम कमल नाथ को भेजे गए अपने इस्तीफे में विधायक ने अपने क्षेत्र में शराब माफिया पर कार्रवाई नहीं होने की बात कही। बताया जा रहा है कि हाल ही में विधायक और उनके समर्थकों का शराब ठेकेदार से विवाद हुआ था। विधायक ने कमल नाथ को लिखे पत्र में शराब के ठेकेदारों पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।

कौन है इस्तीफा देने वाला विधायक: बता दें कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में धरमपुरी से विधायक पांचीलाल मेड़ा ने अपने इलाके में शराब माफियाओं से परेशान होकर सीएम  कमल नाथ को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफे की बात कही है। बता दें कि पांचीलाल आदिवासी समुदाय के नेता के तौर पर जाने जाते हैं। कमल नाथ को संबोधित एक पत्र में, उन्होंने शराब के ठेकेदारों पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से उन्होंने शैक्षणिक परिसर के आसपास की शराब की दुकानों को बंद करने की मांग शुरू की तब से उन पर दबाव बनाया जा रहा है।

National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी का हमला: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  कमल नाथ सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है। इस सरकार ने शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए नियमों में बदलाव किया और अब शराब माफियाओं को बचाने के लिए अपनी कान और आंखें भी बंद कर लीं है।

[bc_video video_id=”5982076491001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

 

क्या लिखा इस्तीफे में: कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि एक ठेकेदार ने उन पर जातिवादी टिप्पणी की। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने भी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उल्टे उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ एक झूठा मामला दर्ज करा दिया। विधायक ने सीएम  कमल नाथ से अपने इस्तीफे को स्वीकार करने या उनसे दुर्व्यवहार करने के दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।