मध्य प्रदेश के भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता बाबू लाल गौर के साथ मंच साझा किया। दोनों मंसूरी समाज के एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर दिग्विजय सिंह और बाबूलाल गौर ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की। दिग्विजय सिंह ने बाबू लाल गौर को अपने राजनीतिक जीवन का प्रेरणास्रोत बताया। दिग्विजय ने कार्यक्रम में बताया कि मुख्यमंत्री कार्यकाल में बाबू लाल गौर के जन्मदिन पर वह गुलदस्ता भेंट करना चाहते थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके क्योंकि बीजेपी नेता ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। कांग्रेस नेता बताया कि बाबू लाल गौर कहते थे कि इससे पार्टी के लोग नाराज हो जाएंगे। बाबू लाल गौर ने कहा कि दिग्विजय हमेशा जवान रहते हैं। जवान रहने वाली बात पर दिग्विजय ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह प्रेरणा भी उन्हीं से सीखी है।

दिग्विजय ने बाबू लाल गौर की जहां जमकर तारीफ की तो वहीं केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर खूब निशाना साधा। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को बीजेपी का चुनावी मुद्दा बताया और राफेल सौदा और ईंधन की बढ़ती कीमतों के लिए भी सरकार पर हमला किया। मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक हैं इसलिए दिग्विजय ने लोगों से अपील की कि जो लोग उन्हें रोजगार मुहैया करा सकें, उन्हीं को वोट दें।

बता दें कि अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता से वाकिफ कराने और एक बार फिर से समर्थन बटोरने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस के हमलों का सामना करते हुए शिवराज फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं और ऐसे फैसले लेने में देर नहीं कर रहे हैं जिनकी वजह से मतदाताओं के बिदकने की आशंका हो। रविवार (30 सितंबर) के खजुराहों में एक कार्यक्रम में शिवराज ने गायों की रक्षा और संवर्धन के लिए गो मंत्रालय बनाने की घोषणा कर दी। इससे पहले शुक्रवार (28 सितंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘मेड इन मध्यप्रदेश’ और ‘मेड इन चित्रकूट’ वाले बयान पर शिवराज ने चुटकी लेते हुए कहा था कि जो व्यक्ति किसी उत्पाद पर ‘मेड इन अमेठी’ नहीं लिखवा पाया, वह ऐसी बातें करता है।