मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नाबालिग लड़की का शव मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना शहर के पर्यटक स्थल मनुआभान की टेकरी की बताई जा रही है। हत्या से पहले लड़की के साथ रेप होने का भी शक है। मृत लड़की बैरसिया रोड के लांबा खेड़ा गांव की बताई जा रही है।

कोचिंग क्लास की बात कहकर घर से निकली थी लड़की: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार (30 अप्रैल) को लड़की कोचिंग क्लास का कहकर घर से निकली थी। लेकिन जब काफी देर तक घर वापस नहीं गई तो लड़की के पिता गोपाल विश्वास ने काफी खोजबीन के बाद कोहेफिजा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

गुमशुदा होने के एक दिन बाद मिली लड़कीः केस दर्ज होने के बाद कोहेफिजा पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया। बुधवार (1 मई) को पुलिस को जांच के दौरान मनुआभान की टेकरी इलाके में एक शव मिला, जिसकी पहचान गुमशुदा हुई लड़की के रूप में हुई। पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दिया।
National Hindi News, 1 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

साध्वी ने किया ये ट्वीटः भोपाल में हुई इस घटना को लेकर बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने रिएक्ट किया। उन्होंने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि वो इससे स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘कल शाम को कोचिंग पढ़ने निकली, भोपाल की बेटी के साथ हुई घटना से स्तब्ध हूं। प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहाल है, कमलनाथ केवल छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं। तेरा बदला हम लेंगे बेटी।’

नग्न अवस्था में मिला शव: स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची के शरीर पर कपड़े नहीं थे और चेहरे को कुचलकर पहचान छिपाने के प्रयास किए गए थे। शव पर बड़े-बड़े पत्थर रखे हुए थे। मामले में पूछताछ के आधार पर पुलिस को मृतका की बुआ और दोस्तों पर भी शक है। पुलिस ने लड़की की बुआ समेत तीन को हिरासत में लिया है।