Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 19 साल की एक लड़की को उसके प्रेमी ने बेरहमी से पिटाई की है। जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्सा दिखाई दे रहा है। लोग सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र (Rewa POLICE Mauganj Area) की है। पुलिस ने लड़की की पिटाई मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पंकज त्रिपाठी और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पंकज त्रिपाठी को कई दिनों तक फरार रहने के बाद उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से पकड़ा गया। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है।
प्रेमिका से शादी की जिद कर रहा था प्रेमी
मऊगंज (Mauganj) थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाले मारपीट के वायरल वीडियो पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि युवक और लड़की लंबे वक्त से एक-दूसरे के संपर्क में थे। युवक लड़की से शादी करके साथ चलने की जिद कर रहा था, लेकिन लड़की के परिजन मना कर रहे थे, जिसकी वजह से उसने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवक ने गुस्से में आकर प्रेमिका को बेरहमी से पीटा।
दोस्त ने बनाकर वीडियो वायरल किया
प्रेमिका के साथ मारपीट का वीडियो उसी के एक दोस्त ने बना लिया था। दोस्त के रोकने के बावजूद भी उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पहले युवक प्रेमिका को जोरदार तमाचा मारता है फिर प्रेमिका को जमीन पर पटक कर जमकर लात और घूंसो से पिटाई करता है। युवक की पिटाई से प्रेमिका बेहोश हो गई। काफी देर तक लड़की बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे पड़ी रही। जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस वने युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और केस दर्ज किया।
युवती को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पिटाई करने वाला युवक मऊगंज स्थित ढेरा गांव का निवासी है, जबकि युवती अन्य किसी गांव की है। इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और लड़के ने लड़की की पिटाई कर दी। मौके पर उपस्थित लोगो ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस युवक और युवती को अपने साथ ले आई। जिसके बाद युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस थाने पहुंची युवती की मां ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं कराई। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार कार्रवाई की है।