मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक सांसद की सरेराह दबंगई सामने आई। शुक्रवार (पांच अक्टूबर) को शिवपुरी में टोल प्लाजा पर उनसे पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) मांगा गया, तो वह बुरी तरह उखड़ गए। ताव में आकर उन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर वहां मौजूद टोल कर्मचारियों की कथित तौर पर पिटाई कर दी। घटना के दौरान दो कर्मचारी जख्मी हुए, जिनकी बाद में मरहम-पट्टी कराई गई।

यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। शनिवार (छह अक्टूबर) को उसी फुटेज की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह मामला कोलारस इलाके का है। आरोप है कि बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने उस दौरान टोलकर्मियों संग बदसलूकी की थी। हालांकि, सांसद ने घटना में खुद के शामिल होने से इन्कार किया है।

BJP MP, Nandkumar Singh Chauhan, Aides, Toll Plaza, Employees, Allegation, Beat, Thrash, Injury, Identity Proof, Incident, CCTV Camera, Footage, Kolaras, Shivpuri, Madhya Pradesh, State News, Hindi News

एक टोल प्लाजा कर्मचारी ने इस बारे में एएनआई को बताया, “जिन लोगों ने हमारे कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की और पिटाई की, उन्हें हम लोग नहीं जानते थे। लेकिन हम लोगों को पता लगा कि उनमें (हमलावरों) से एक सांसद भी थे। कर्मचारियों ने उनसे आईडी मांगी थी। पर उन्होंने उसे दिखाने से मना कर दिया था और बाद में पिटाई की। सरकार ने उन लोगों (सांसदों) को टोल से छूट जरूर दी है। मगर मार-पीट करना गलत बात है।”

BJP MP, Nandkumar Singh Chauhan, Aides, Toll Plaza, Employees, Allegation, Beat, Thrash, Injury, Identity Proof, Incident, CCTV Camera, Footage, Kolaras, Shivpuri, Madhya Pradesh, State News, Hindi News