मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने 7 बस और चार माल ढोने वाली गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में पूरी अराजकता फैल गई। बाइक सवार जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति के रूप में हुई है। यह घटना माड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अमिलिया घाटी की है। जैसे ही सड़क हादसे के बाद बवाल मचा, तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया।
बाइक को कोयला गाड़ी ने मारी थी टक्कर
सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने बताया कि कोयला खदान से कोयला लोड करके एक गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इससे दो युवक 20 फीट गहरी खाई में गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद माल ढोने वाली गाड़ी भी पलट गई। इसके बाद मृतकों के परिवार और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
11 वाहनों को भीड़ ने लगाई आग
भीड़ काफी हिंसक हो गई। इस दौरान भीड़ ने 7 बस सहित 11 वाहनों को आग लगा दी। मौके पर भारी पुलिसबलों की तैनाती की गई और स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भीड़ को काबू में करने के दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोट लग गई।
महाकुंभ भगदड़ में गायब हुआ शख्स, अपनी ही 13वीं के दिन पहुंचा घर, देखकर भौचक्के रह गए लोग
इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक से टक्कर के बाद माल ढोने वाली गाड़ी उतरकर खाई में चली जाती है। ड्राइवर का सीट बेल्ट भी टूट जाता है जिसके बाद वह केबिन में ही झटका खाने लगता है। पुलिस ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है और इसके बाद भीड़ मनी।
बताया जा रहा है कि जिन बसों को आग के हवाले किया गया, उनमें कई लोग सवार भी थे। अगर वह समय पर नहीं उतरते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है।