MP News: ग्वालियर की सड़कों में गड्ढों को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। शिवराज सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सड़कों की बदहाली के खिलाफ अनोखा संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, ”जब तक सड़कें जर्जर हैं, मैं जूते-चप्पल नहीं पहनूंगा।” मध्य प्रदेश के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सड़कों की वजह से लोगों को हो रही दिक्कतों के लिए माफी भी मांगी। वहीं मंत्री की नाराजगी पर अब दूसरे मंत्री ने बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि वह जल्द ही मंत्री को जूते चप्पल पहनाएंगे।

शिवराज सरकार में मंत्री ने संकल्प लिया जबतक सड़कों की हालत ठीक नहीं होती वह चप्पल नहीं पहनेंगे तो इस बात को लेकर सवाल उठना शुरू हुआ। अब मंत्री जी को चप्पल पहनाने के लिए भी जवाब भी आ गया। मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने खंडवा पहुंचे थे। यहां उनसे मीडिया ने पूछा आपके सरकार के मंत्री ने खराब सड़कों की वजह से जूता-चप्पल त्याग दिया है। इस पर मंत्री ने कहा कि वह बड़े संवेदनशील है, बहुत कर्मठ है, बहुत ईमानदार है। उन्होंने कहा कि मेरे विभाग का मामला है तो मैं सड़क भी बनवाऊंगा और उनको चप्पल भी पहनाऊंगा।

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का ऐलान

दरअसल, मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को एक घोषणा करते हुए कहा था कि मुझे खराब सड़कों के कारण समस्याओं का सामना करने वाले लोगों का दर्द भी महसूस करना चाहिए और मैं तब तक जूते-चप्पल का इस्तेमाल नहीं करूंगा जब तक कि सड़कें फिर से चलने के लिए फिट न हो जाएं। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि इन सड़कों की मरम्मत का काम तत्काल शुरू करें और इन्हें चलने लायक बनाया जाए।

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

इस बीच कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि भले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में सत्ता में है। हालांकि केंद्रीय मंत्रिमंडल में इस क्षेत्र के दो मंत्री हैं, तोमर विफल रहे हैं। अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए। उन्होंने कहा, ‘जूते नहीं पहनकर वह अपनी ड्यूटी से भाग रहे हैं।