Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले में एक 19 वर्षीय युवती की बेरहमी से पिटाई करने के आरोपी पंकज त्रिपाठी (Accused Pankaj Tripathi) को गिरफ्तार करने के बाद शिवराज सरकार (CM Shivraj Singh Chauhan) ने रविवार (25 दिसंबर, 2022) को बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने आरोपी पकंज त्रिपाठी के अवैध घर को बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया है। साथ ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया गया है।
युवती की हालत बेहतर: रीवा एसपी
रीवा (Rewa) एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पंकज त्रिपाठी के अवैध घर को पुलिस ने बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया है। भसीन ने बताया कि मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मोरिया को इस मामले में लापरवाही को लेकर निलंबित कर दिया गया है। लड़की अब स्वस्थ है।
बता दें, बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें 19 साल की एक लड़की को उसका प्रेमी बेरहमी पीटता दिखाई दे रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने शिवराज सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
घटना रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र (Rewa POLICE Mauganj Area) की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पंकज त्रिपाठी और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पंकज त्रिपाठी को कई दिनों तक फरार रहने के बाद उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से पकड़ा गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि युवक और लड़की लंबे वक्त से एक-दूसरे के संपर्क में थे। युवक लड़की से शादी करके साथ चलने की जिद कर रहा था, लेकिन लड़की ने बताया कि उसके परिजन मना कर रहे थे, जिसकी वजह से उसने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवक ने गुस्से में आकर प्रेमिका को बेरहमी से पीटा।
युवती के साथ मारपीट का वीडियो उसी के एक दोस्त ने बनाया था। दोस्त के रोकने के बावजूद भी उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया था। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी युवक अपनी प्रेमिका को बेरहमी से पीट रहा है। पिटाई करने वाला युवक मऊगंज स्थित ढेरा गांव का निवासी है, जबकि युवती अन्य किसी गांव की है।