मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के गलत आवंटन को लेकर महिलाओं के एक समूह ने एक सरकारी अधिकारी की पिटाई कर दी। महिलाओं ने आरोप लगाया कि घरों को गलत तरीके से आवंटित किया गया है। उन्होंने अपनी चप्पलें निकाल लीं और शिकायतकर्ताओं और सरकारी अधिकारी के बीच मौखिक विवाद के बाद प्रभारी अधिकारी की पिटाई कर दी।

पात्रों को आवास न मिलने का आरोप : दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पाने के लिए योग्य और सही लाभार्थी के चयन में लगातार धांधली बरते जाने की शिकायतें मिल रही थीं। लोगों का आरोप है कि अफसर पैसे लेकर कुछ खास लोगों को ही आवास योजना का फायदा पहुंचाते हैं। जो सही और पात्र लाभार्थी हैं, उन्हें इसका फायदा नहीं मिल रहा है।


अफसरों का धांधली से इंकार  : इसको लेकर कई बार लोगों ने अफसरों के सामने बातें रखीं, लेकिन आरोप है कि अफसर उनकी बातों को नहीं सुनते हैं, जबकि अफसरों का कहना है कि योजना में कहीं कोई धांधली नहीं है। जो पात्र लाभार्थी हैं, उनके ही नाम आवास का आवंटन हो रहा है। इसको लेकर विवाद गहराता जा रहा है।

अफसरों और कर्मचारियों में दहशत : मामले में नाराज महिलाओं का एक वर्ग ग्वालियर में अधिकारी के पास पहुंचकर पहले उनसे इस मामले में बातचीत की। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस होने लगी। बात बढ़ी तो महिलाओं ने चप्पल निकालकर अफसर की जमकर पिटाई कर दी। घटना से अफसरों और कर्मचारियों में दहशत है।