मध्य प्रदेश के सतना जिले में बीरसिंहपुर के पास स्कूली वैन और बस के बीच हुई टक्कर में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 8 स्कूली बच्चे हैं और एक बस ड्राइवर है। इस हादसे में चार की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को दो लाख तथा घायलों के परिजनों को 50 हजार की राहत राशि देने की घोषणा सतना कलेक्टर ने की है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है।

पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, सभापुर थाना क्षेत्र में बिरसिंहपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक निजी स्कूल लकी कांवेंट की वैन और विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस के बीच आमने-सामने से टक्कर हुई। इस हादसे के बाद बच्चों की चीत्कार गूंज गई। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर राहुल जैन, पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

इस हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवेदना व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, सतना सड़क हादसे की खबर से स्तब्ध हूं, मन दुखी है। हादसे में हताहत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।

सतना के पुलिस अधीक्षक संतोष गौड़ ने संवाददाताओं को बताया है कि वैन और बस के बीच हुई टक्कर में अभी तक वैन चालक सहित पांच की मौत हुई है। मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। हादसा कैसे हुआ, इसका जांच के बाद ही पता चल सकेगा। मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं। इस हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में चार बच्चों की हालत गंभीर है, वहीं बस के भी कुछ यात्रियों को चोट आई है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फ़िलहाल सतना जिले में बीरसिंहपुर के पास स्कूली वैन और बस के बीच हुई टक्कर में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है।