Madhuban Assembly Election Result 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से मधुबन सीट भी काफी चर्चित है। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने दो बार से पार्टी का परचम लहरा रहे राणा रणधीर सिंह पर ही भरोसा जताया है। वहीं लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने संध्या रानी कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।

पार्टीउम्मीदवार विजेता
बीजेपी
आरजेडी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबन सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राणा रणधीर सिंह ने जीत हासिल की थी। राणा रणधीर सिंह 73179 वोट लाकर पहले नंबर पर रहे थे। आरजेडी कैंडिडेट मदन प्रसाद 67301 वोट लाकर दूसरे नंबर पर रहे थे। सबसे खास बात यहां पर नोटा को भी 3732 वोट मिले थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
राणा रणधीर सिंहभारतीय जनता पार्टी (BJP)73,179विजेता5,878
मदन प्रसादराष्ट्रीय जनता दल (RJD)67,301उपविजेता
— (NOTA)NOTA3,732तीसरा

एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

2015 के विधानसभा चुनाव में मधुबन सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राणा रणधीर सिंह ने जीत का परचम लहराया था। राणा रणधीर सिंह ने जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार शिवजी राय को 16222 वोटों के अंतर से मात दी थी। राणा रणधीर सिंह को कुल 61054 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे शिवजी राय को कुल 44832 वोट मिले थे। तीसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी के कैंडिडेट संतोष कुमार मधुकर को कुल 12366 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
राणा रणधीर सिंहभारतीय जनता पार्टी (BJP)61,054विजेता16,222
शिवजी रायजनता दल (यूनाइटेड) (JDU)44,832उपविजेता
संतोष कुमार मधुकरबहुजन समाज पार्टी (BSP)12,366तीसरा

2010 मधुबन विधानसभा चुनाव परिणाम

2010 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जनता दल यूनाइडेट के उम्मीदवार शिवजी राय ने जीत दर्ज की थी। शिव जी राय ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी राणा रणधीर सिंह को 10122 वोटों से करारी शिकस्त दी थी। शिवजी राय को कुल 40478 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे राणा रणधीर सिंह को कुल 30356 वोट मिले थे। तो वहीं तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार राजेश कुमार रोशन को कुल 15248 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
शिवजी रायजनता दल (यूनाइटेड) (JDU)40,478विजेता10,122
राणा रणधीर सिंहराष्ट्रीय जनता दल (RJD)30,356उपविजेता
राजेश कुमार रोशनभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)15,248तीसरा