उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी अब रैनसमवेयर अटैक का मामला सामने आया है। यहां के आलमबाग स्थित एक फाइव स्टार होटल पिकैडली के कंप्यूटर सिस्टम को हैक कर रैनसमवेयर ने फिरौती की मांग की है। साथ ही यह धमकी भी दी कि अगर जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक होटल का एक्सेस डाटा नहीं मिलेगा। पिकैडली होटल के मैनेजर ने इस मामले में साइबर सेल को शिकायत दर्ज करवाई है। उल्लेखनीय है कि रैनसमवेयर साइबर हमला करने वाले सॉफ्टवेयर का एक प्रकार होता है।

क्या था मामलाः आलमबाग स्थित पिकैडली होटल के वित्त विभाग के अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे उनका स्टाफ कंप्यूटर में होटल के बिलिंग डाटा को अपडेट कर रहा था तभी अचानक सिस्टम बंद हो गया। बाद में जब सिस्टम को रिस्टार्ट किया गया तो स्क्रीन पर पॉप-अप्स आने लगे और सिस्टम हैंग हो गया। इसके बाद कंप्यूटर ठीक करने के लिए सिस्टम इंजीनियरों की मदद ली गई तो उन्होंने बताया कि सिस्टम पर रैनसमवेयर अटैक हुआ है यानी किसी हैकर ने उनके होटल सिस्टम को हैक कर लिया है।

सिस्टम रिकवर करते समय आया मैसेजः होटल के फाइनेंस अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सिस्टम इंजीनियरों ने जब डाटा रिकवर करने की कोशिश की तो उनके स्क्रीन पर एक मैसेज फ्लैश हुआ। मैसैज में लिखा था कि उनके होटल का डाटा ब्लॉक कर दिया गया है। साथ ही रैनसमवेयर ने अपनी ईमेल आइडी भी भेजी और आगे उसी पर बात करने को कहा। मामला हाथ से निकलता देख शिकायत साइबर सेल को दी गई। होटल के एक अधिकारी ने बताया कि उनके लिए डाटा रिकवर करना बहुत जरूरी है क्योंकि उसमें साल 2012 से लेकर 27 फरवरी तक की सारी बिलिंग डिटेल मौजूद हैं, जिसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये कहा नोडल ऑफिसर नेः साइबर सेल के नोडल अधिकारी और डीएसपी अभय मिश्रा ने बताया कि लखनऊ में रैनसमवेयर का यह पहला मामला है। उन्होंने कहा कि हम आईपी एड्रेस की मदद से सिस्टम पर आए लिंक को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

क्या होता है रैनसमवेयर अटैकः रैनसमवेयर साइबर अटैक में एक सॉफ्टवेयर से अटैक किया जाता है, जिसमें एक तरह का वायरस कंप्यूटर में घुसकर आसानी से डाटा चोरी कर सकता है। इस वायरस से सिस्टम में ‘इनक्रिप्ट’ डाटा लॉक हो जाता है, जिसे केवल साइबर एक्सपर्ट या जिसने डाटा लॉक किया होता है वही खोल सकता है। ये वायरस ईमेल के जरिए फैलता है।