उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों ने अजब कारनामा कर डाला है। यहां सलेमपुर पतौरा इलाके में चोरों ने आधी रात 10 हजार लोगों के घरों में अंधेरा कर दिया। बिजली गुल होने के कारण लोग मोटर आदि भी नहीं चला सके, जिससे पानी का भी संकट हो गया।

जानकारी के मुताबिक चोरों ने 11 वोल्ट की लाइन को बंद किया और ट्रांसफार्मर से तांबा (कॉपर) निकाल लिया।

रात 12 बजे हुई वारदात

मंगलवार रात 12 बजे चोरों ने लखनऊ के सलेमपुर पतौरा में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर चबूतरे से नीचे गिराकर उसमें से तांबा निकाल लिया और उसका लोहे का कवर वहीं छोड़ गए। करीबन 18 घंटे तक बिजली ठप रही और फिर बुधवार शाम छह बजे इलाके में बिजली बहाल हो पाई।

हैरानी की बात तो ये है कि इस घटना की जानकारी बिजली विभाग को बुधवार सुबह 9 बजे हुई, इसके बाद पुलिस भी मौके पर जांच के लिए आई।

चार लाख रुपये है तार की कीमत

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अमित कुमार आनंद ने बताया कि चोरों ने पहले 11 हजार वोल्ट की सप्लाई बंद कर दी और फिर ट्रांसफर को चबूतरे से गिराकर उसमें से तांबे का तार निकाल लिया। तांबे के तार की अनुमानित कीमत चार लाख रुपये है।

एक अभियंता ने बताया कि चोरों ने 11 हजार वोल्ट लाइन को बंद करने के लिए उस पर लोहे की चेन फेंकी, जिससे जोरदार धमाका हुआ होगा और इलाके में अंधेरा छा गया।

यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद धनंजय सिंह और ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह पर दर्ज हुई एफआईआर, इस मामले में लिया गया एक्शन

घटनाओं को लेकर मीटिंग

एक मीडिया से बात करते हुए अमौसी जोन के मुख्य अभियंता महफूज आलम ने जानकारी दी कि चोरी की घटनाओं को लगातार देखते हुए सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर व अन्य बड़े अधिकारियों ने एक मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सभी से राय-मशविरा की जाएगी।

हो चुकी कई घटनाएं

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दुबग्गा में छह दिन में ट्रांसफार्मर और एबीसी चोरी होने की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन स्थानीय थानों में एक भी वारदात की अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। कहा जा रहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने अवर अभियंताओं से तहरीर लेकर रख ली और एफआईआर दर्ज नहीं की।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस ने 2025 में मार गिराए 48 अपराधी, 84 करोड़ के मोबाइल फोन बरामद; चोरी-डकैती के मामलों में भी की ताबड़तोड़ कार्रवाई