Heart Attack: लखनऊ के सचिवालय में बुधवार को हार्ट अटैक का हैरान करने वाला मामला देखने को मिला। यहां एक बैठक के दौरान अनुभाग अधिकारी पंकज कुमार को अचानक खांसी आई और काफी पसीना भी आया। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पंकज कुमार की उम्र 48 साल थी।

बीते कुछ सालों में हार्ट अटैक के ऐसे ही कई हैरान कर देने वाले मामले लगातार सामने आए हैं जहां पर अचानक ही लोगों की जान चली गई। नाचते-गाते, मंच पर भाषण देते हुए ही बहुत कम उम्र में लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Covid- 19 LIVE: घबराने की जरूरत नहीं, पूरी तरह से कंट्रोल में स्थिति

पंकज कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। उनके निधन से सचिवालय के सभी कर्मचारियों में शोक तो है ही लेकिन हार्ट अटैक को लेकर वे बेहद चिंतित और परेशान भी हैं।

Heart Attack से एक हफ्ते पहले शरीर में नजर आते हैं ये लक्षण, भूलकर न करें नजरअंदाज

सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती ने बताया है कि पंकज कुमार 2013 बैच के अनुभाग अधिकारी थे और संस्थागत वित्त अनुभाग में उनकी ड्यूटी थी। सचिवालय के कर्मचारियों ने बापू भवन स्थित डिस्पेंसरी में इलाज की व्यवस्था को सुधारने की मांग उठाई है। गुरुवार को सचिवालय संघ इस मामले में बैठक करने जा रहा है।

घबराहट की वजह से पिता को आ गया हार्ट अटैक, मौत

हफ्ते भर के अंदर चार लोगों की मौत

लखनऊ में एक हफ्ते के अंदर ही हार्ट अटैक से चार लोगों की मौत हो चुकी है। 22 मई को लोहिया संस्थान में एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टर डॉक्टर विवेक पांडे की मौत हो गई थी। 24 मई को केजीएमयू में नर्सिंग ऑफिसर राजेंद्र कुमार यादव और 26 मई को केजीएमयू के प्रशासनिक अधिकारी की भी मौत हो गई थी। अब पंकज कुमार की मौत होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। पंकज कुमार के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शोक जताया है।

यह भी पढ़ें- न BP… न Diabetes… , फिर भी 32 साल के फिट युवक को हुआ हार्ट अटैक