उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ले महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
पुलिस के पास जाकर ठग ने खुद लगाया चेक चोरी का आरोप
यह ठगी मामला उस समय पुलिस के सामने आया जब 24 मार्च को ठगी करने वाली महिला रश्मि खुद पुलिस के पास जाकर चार अन्य महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। ठगी करने वाली महिला ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि नेहा गाडरू, अनामिका, प्रिया और हरप्रीत ने उस महिला के घर ब्लैंक चेक चोरी कर ली है। जिस चेक का प्रयोग गलत तरीके से किया जा रहा है।
पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें-
पुलिस ने पूछताछ के लिए जब महिला को थाने बुलाया तो कहानी कुछ और ही सामने निकल कर आई। रश्मि यह साबित ही नहीं कर पाई की उसके घर से कोई चेक चोरी हुआ है। रश्मि ने करीब 18 लाख रुपये लिए। बहुत दबाव बनाने के बाद उसने पांच लाख रुपये ही वापस किए जबकि 13 लाख और मांगने पर उल्टे महिलाओं को फंसाने की धमकी देने लगी।
लखनऊ में है लग्जरी मकान
महिलाओं से ठगी करने वाली रश्मि सिंह की लखनऊ के इंदिरा नगर के बाल विहार कॉलोनी में आलीशान कोठी है। उसके घर चार-पांच महंगी-महंगी कारें हैं। रश्मि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। पहले वो अपनी हाई फाई लाइफस्टाइल के दम पर लोगों के बीच अपनी पहचान बनाती है। फिर उसके बाद बिजनेसमैन की घर की महिलाओं को टारगेट करके अपने जाल में फंसाती है। महिलाओं से दोस्ती के बहाने अपने घर पार्टी पर बुलाती है। जहां सभी के साथ मौज-मस्ती करते हुए उन सभी को गिफ्ट भी देती रहती है।
म्युचुअल फंड के नाम पर ठगी
महिला ठग रश्मि ने धीरे-धीरे महिलाओं के बीच अपनी स्थिति इमेज बनाते हुए उन सभी को लालच देकर उनके पैसे को म्युचुअल फंड में लगा दिया। फंड में लगाने से पहले उन सभी को अच्छा प्रॉफिट की बात कही। रश्मि की किटी पार्टी में 10 महिलाएं थीं। इस सभी से रश्मि ने करीब डेढ करोड़ की ठगी की। ठगी का शिकार हुई हरजीत कौर ने बताया कि रश्मि ने सभी से लाखों रुपये ले लिए। सभी से पैसा वो कैश में लेती थी। कभी किसी से ऑनलाइन पैसा नहीं लेती थी। वहीं अनामिक ने बताया कि म्युचुअल फंड के पैसा मांगने पर आत्महत्या करके सबको फंसाने की बात करती थी।
इस मामले में पुलिस ने महिला ठग रश्मि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी नॉर्थ जोन आरएन सिंह के अनुसार रश्मि के खिलाफ बीएनएस की धारा 406, 420, 506, 504 के तहत FIR दर्ज की गई है।