लखनऊ में गोमती नगर में वीडीओ (ग्राम विकास अधिकारी) भर्ती परिणाम को लेकर प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों को एक पुलिस अधिकारी द्वारा धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारी का नाम राजीव द्विवेदी बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह परीक्षार्थियों को जबरदस्ती हटाया जा रहा है। वीडियो में पुलिस अधिकारी राजीव द्विवेदी जमीन पर बैठे परीक्षार्थियों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं, ‘धारा 302 लगवा दूंगा फिर बनते रहना वीडीओ। अभी एक मुकदमा लिखूंगा और फिर जिंदगी भर तुम्हारा वेरिफिकेशन नहीं हो पाएगा।’

सपा एमएलसी ने किया ट्वीटः बता दें सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन द्वारा यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया था। अपने ट्विटर हैंडल इस वीडियो को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘योगी जी की गुंडा पुलिस का हाल देखिए! नौकरी का हक का मांग रहे युवाओं को फर्जी आरोप लगाकर धारा 302 के तहत हत्या के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही है। पिछले दो सालों में फर्जी मुकदमे, फर्जी एनकाउंटर, धमकाने और शोषण करने में इन्होंने अपराधियों को भी पीछे छोड़ दिया है।’ साथ ही सपा एमएलसी ने यूपी पुलिस को भी टैग किया।

Bihar News Today, 10 August 2019: बिहार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस ने दिए जांच के आदेशः वीडियो वायरल होने के बाद सर्किल ऑफिसर गोमतीनगर अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सीओ द्वारा परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित करने का भरोसा दिलाया गया है।

[bc_video video_id=”5802914826001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

‘धमकी भरे लहजे में की बात’: बता दें कि पिछले कई दिनों से पिकप भवन स्थित सेवा चयन आयोग के ऑफिस के बाहर कई परीक्षार्थी प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान एक परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ गई थी। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी राजीव द्विवेदी अन्य अधिकारियों के साथ प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारियों से धमकी भरे लहजे में बात की।

National Hindi News, 10 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें