Lucknow News: विमान और स्कूलों के बाद अब लखनऊ के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं, उनमें मैरियट, सरका, पिकाडिली, कम्फर्ट विस्टा, फॉर्च्यून, लेमन ट्री, क्लार्क अवध, कासा, दयाल गेटवे और सिल्वेट का नाम शामिल है।
ईमेल में धमकी दी गई थी कि अगर 55,000 डॉलर (4,624,288 रुपये) की फिरौती की मांग पूरी नहीं की गई तो धमाका कर दिया जाएगा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बम की धमकी भरे इस ईमेल में लिखा है, ‘आपके होटल के परिसर में काले बैग में बम छिपाए गए हैं। मुझे 55,000 डॉलर चाहिए, नहीं तो मैं विस्फोटकों को विस्फोट कर दूंगा और खून चारों ओर फैल जाएगा। बमों को डिफ्यूज करने की कोई भी कोशिश उनमें विस्फोट कर देगा।’
पुलिस मामले की जांच में जुटी
होटलों को मेल मिलने के बाद संचालकों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, डॉग स्क्ववाड और बम निरोधक दस्ते की टीम होटलों में पहुंचकर जांच कर रही है। अब तक की गई जांच में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
दिल्ली के बेरोजगार शख्स ने क्यों दी कई विमानों को बम से उड़ाने की धमकी? बताई चौंकाने वाली वजह
गुजरात में भी होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
इससे एक दिन पहले गुजरात के राजकोट शहर में कम से कम दस होटलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले थे, जो बाद में फर्जी निकले। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के पुलिस इंस्पेक्टर एसएम जडेजा ने बताया कि होटलों को शनिवार दोपहर करीब 12.45 बजे ईमेल मिले, जिसके बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ इन परिसरों की गहन तलाशी ली। उन्होंने बताया कि धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने खुद को कान डेन बताते हुए दावा किया कि उसने 10 होटलों में बम लगा रखे हैं और कुछ ही घंटों में ये बम फट जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
विमानों को मिल रही लगातार धमकियां
b
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार किसी ना किसी विमान को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं। पिछले 12 दिनों में ही देश भर में 275 से ज्यादा विमानों को धमकी भरा मैसेज मिला है। इनमें से ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से दी गई है। अब मामले की जांच के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने मेटा और एक्स जैसी सोशल मीडिया एजेंसियों की मदद लेने जा रही है। उनसे जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है।