उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से जम्मूतवी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) के जनरल कोच की स्प्रिंग दिलावरनगर स्टेशन के पास टूट गई। घटना के वक्त ट्रेन की रफ्तार करीब 110 किमी प्रति घंटे की बताई जा रही है। ऐसे में स्प्रिंग टूटने से कोच का एक हिस्सा टेढ़ा हो गया और पटरी से टकराने लगा। इसे देख यात्री दहशत में आ गए। लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी ट्रेन ड्राइवर को हुई तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। देर रात ट्रेन को 5 किमी की रफ्तार से संडीला रेलवे स्टेशन ले जाया गया। जहां क्षति ग्रस्त कोच को बदलने के बाद दोबारा इसे रवाना किया गया। इस बीच ट्रेनें जहां- तहां खड़ी रहीं।

इमरजेंसी ब्रेक लगाने से टला बड़ा खतरा:  बेगमपुरा एक्सप्रेस के दिलावरनगर पहुंचने से पहले ही जनरल कोच की स्प्रिंग टूट गई। इससे कोच पटरियों से टकराने लगा। इस कोच की ट्रॉली पटरियों से टकराने के कारण गिट्टियां खिड़कियों और कोचों के दूसरे हिस्सों से टकराने लगीं। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। उन्हें लगा कि ट्रेन पटरी से उतर गई है। जब इस बात की जानकारी ट्रेन ड्राइवर को हुई तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। इससे कोच डिरेल नहीं हुआ, लेकिन पत्थर लगने से खिड़कियों के पास बैठे कई यात्रियों को हल्की चोटें लग गईं।

Hindi News Today, 31 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीआरएम ने भेजे मैकेनिकल अधिकारी: ट्रेन रोककर ड्राइवर ने इसकी जानकारी मुरादाबाद कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद संडीला रेलवे स्टेशन से रेल पथ निरीक्षक और कैरिज एंड वैगन डिपार्टमेंट की टीम मौके पर भेजी गई। जब इस बात की जानकारी लखनऊ डीआरएम संजय त्रिपाठी को हुई तो उन्होंने मैकेनिकल अधिकारियों और कर्मचारियों को रेल कम रोड व्हीकल के साथ मौके पर रवाना किया।

क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे: बता दें कि जिस कोच की स्प्रिंग टूटी उस कोच में क्षमता से तीन गुना ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इसी वजह स्प्रिंग टूटी। हालांकि, यात्रियों ने बताया कि दूसरे बोगियों में भी इतनी ही भीड़ थी।