लखनऊ प्रशासन ने हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को शहर में जनसभा के लिए अनुमति देने से इंकार कर दिया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने उन्हें जुलूस निकालने से भी मना किया है। हालांकि ओवैसी को लखनऊ आने और लोगों से मिलने के लिए अनुमति दे दी गई है।
एडिशनल डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट (पश्चिम) जे एस दुबे ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि, ” राज्य में कानून व्यवस्था की ठीक बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। हालांकि उन्हें शहर में आने और लोगों से मिलने की इजाजत दे दी गई हैं।” पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने इस मुद्दे पर कहा कि, ” हम जनसभा के लिए पूरी तरह तैयार हैं हमें सिर्फ उनके संकेत का इंतजार है। जनसभा करनी है या नहीं इसका निर्णय ओवैसी लेंगे।”