उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ। लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके में तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग का निर्माण 4 साल पहले ही हुआ था। इस हादसे में अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हैं। शनिवार शाम लखनऊ में भारी बारिश हुई और उसके बाद शाम करीब 4:45 बजे यह घटना घटी।
लखनऊ बिल्डिंग हादसे से जुड़ी 10 बड़ी बातें
- रविवार सुबह तक रेस्क्यू टीम ने मलबे से 8 शव निकाले हैं। बिल्डिंग हादसे में जान गवाने वालों की पहचान 27 वर्षीय राजकिशोर, 24 वर्षीय रूद्र यादव, 35 वर्षीय जगरूप सिंह, 48 वर्षीय धीरज गुप्ता, 40 वर्षीय पंकज तिवारी, 28 वर्षीय अरुण सोनकर, 67 वर्षीय राकेश लखनपाल और 41 वर्षीय जसप्रीत सिंह साहनी के रूप में हुई है।
- न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बिल्डिंग में अभी भी कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। इस बिल्डिंग का निर्माण 4 साल पहले ही किया गया था। शनिवार शाम लखनऊ में भारी बारिश हुई और उसके बाद शाम करीब 4:45 बजे यह घटना घटी। ज्यादातर पीड़ित ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे।
- इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को लोक बंधु अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर पर एक मोटर वर्कशॉप और एक गोदाम था। वहीं बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल पर भी एक गोदाम था।
- कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक ट्रक खड़ा था और सामान उतर रहा था। ड्राइवर ट्रक को बैक कर रहा था और इसी दौरान उसकी टक्कर इमारत के खंभे से होती है। हालांकि कई लोग मान रहे हैं कि ट्रक की टक्कर से इतना नुकसान नहीं हो सकता।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक पीड़ित ने बताया कि इमारत के खंभे में दरार आ गई थी। उसने बताया कि बारिश के कारण हम ग्राउंड फ्लोर पर थे और अचानक पूरी बिल्डिंग हम पर गिर गई।