उत्तर प्रदेश के लखनऊ में देर रात बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन एक इमारत की दीवार गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में दो मजूदरों की मौत हो गई है। वहीं 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। अब तक 14 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। SDRF की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब देर रात उसकी जमीन धंसने लगी और उसकी दीवार गिरने से मजदूरों की बनाई हुई कुछ अस्थायी झोपड़ियां ढह गई।
मामला लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित अंतरिक्ष अपार्टमेंट का है। यह अपार्टमेंट पिछले काफी समय से बन रहा था। यहां एक अपार्टमेंट में पार्किंग के निर्माण को लेकर मिट्टी की खुदाई चल रही थी, इसी दौरान इसकी मिट्टी पास में बनी झुग्गियों पर जा गिरी। मलबे की चपेट में आने से दो मजूदरों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में झोपड़ियों में रह रही डेढ़ महीने की आयशा और 27 वर्षीय मुकादम की जान चली गई। वहीं,12 लोग घायल हो गये। हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ एडीसीपी सैयद अली अब्बास ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘रात 11:30 बजे नई बन रही मल्टी लेवल पार्किंग की जमीन धंसने की सूचना मिली थी। जिसके चलते कुछ अस्थायी झोपड़ियां ढह गईं, जिसके मलबे के बीचे कुछ लोग दब गए। एसडीआरएफ टीम के बचाव अभियान के कारण 7 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं एसडीआरएफ का बचाव अभियान अभी भी जारी है। जो लोग दबे हुए हैं उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’