गुस्सा इंसान से क्या कुछ करा सकता है इसकी मिसाल इस खबर से लीजिए कि दिल्ली के देश बंधु गुप्ता रोड में कुत्ते को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की मां को गोली मार दी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता का इलाज चल रहा है और वह अब खतरे से बाहर है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में था और घटना के बाद से फरार है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मामले के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
गुस्से के रहते हुए कुछ ऐसे ही मामले
इस साल फरवरी में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति और सास की हत्या कर दी थी। उसने उनके शवों को असम के नूनमती में एक रेफ्रिजरेटर में रख दिया था। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आरोपी महिला का किसी युवक से संबंध था। पुलिस के मुताबिक आरोपी पति और सास की हत्या करने के तीन दिन बाद अपने प्रेमी के साथ शवों को मेघालय के चेरापूंजी ले गई थी।
एक अन्य घटना में दिल्ली के एक 24 वर्षीय व्यक्ति को अपनी लिव-इन प्रेमिका की हत्या करने उसके शरीर को रेफ्रिजरेटर में छुपाने और उसी दिन दूसरी महिला से शादी करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्टों में कहा गया है कि आरोपी द्वारका की दिल्ली के मित्रांव गांव का निवासी था और उस पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को मिटाने) के तहत बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। ये मामले पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले श्रद्धा वाकर हत्याकांड की तरह ही हैं।