सूरत स्थित स्वामीनारायण मंदिर के अधिकारियों ने भगवान स्वामीनारायण की प्रतिमा को आरएसएस की वेशभूषा मे तैयार किया जिसके बाद आज विवाद छिड़ गया। मामला उस समय सामने आया जब संघ की वेशभूषा वाली भगवान स्वामीनारायण की प्रतिमा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
तस्वीर में भगवान की प्रतिमा को सफेद शर्ट, खाकी रंग के निकर, काली टोपी और काले जूते में देखा गया। तस्वीर में प्रतिमा के एक हाथ में राष्ट्रीय ध्वज भी दिखाई दे रहा था। मंदिर के स्वामी विश्वप्रकाशजी के अनुसार, ‘‘यह परिधान कुछ दिनों पहले एक स्थानीय श्रद्धालु ने उपहार में दिया था।”