उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को लेकर कहा कि हम उनके समर्थन से नहीं बल्कि अपने दम पर चुनाव जीतेंगे। देश में बीजेपी से ठाकुरों की नाराजगी की बात सामने आ रही है।
राजा भैया नहीं अपने दम पर जीतेंगे चुनाव- केशव प्रसाद मौर्य
इस बीच केशव प्रसाद मौर्य से राजा भैया के समर्थन को लेकर सवाल पूछा गया। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम अपने संगठन के बल पर चुनाव लड़ते हैं और जीतेंगे, राजा भैया जी के समर्थन से नहीं।
बीजेपी के टारगेट को लेकर कही बड़ी बात
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि हम लोग जो भी लक्ष्य तय करते हैं, उसे जनता के आशीर्वाद से पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बड़े-बड़े दावे करता था लेकिन सबको पता है, सच्चाई क्या है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछले दोनों ही चुनाव में जो भी लक्ष्य हमने रखा, उसे जनता के आशीर्वाद से पूरा किया और इस बार भी पूरा करेंगे।
इससे पहले 20 मई को राजा भैया ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कौशांबी से वर्तमान सांसद के खिलाफ एंटी एनकंबेंसी है। कौशांबी से सांसद विनोद सोनकर हैं और बीजेपी ने इस बार भी उन्हें ही मैदान में उतारा है। राजा भैया ने कहा था कि हमारी क्या राय है लोकसभा चुनाव में, यह जनता को पता है और जनसत्ता दल के सभी कार्यकर्ता भी जिस प्रत्याशी को चाहे, वोट कर सकते हैं।
अनुप्रिया पटेल पर भी तंज कसते हुए राजा भैया ने कहा था, “जनता ईवीएम का बटन दबाकर नेताओं को अवसर देती है कि आप मेरी सेवा करें। राजतंत्र कबका खत्म हो गया। ईवीएम से प्रतिनिधि 5 साल तक होता है और 5 साल बाद जनता फिर से आपका आकलन करती है। ईवीएम से पहले पैदा होने वाले लोग अपने आप को राजा मान लेंगे, तो लोकतंत्र की मूल भावना खत्म हो जाएगी।”