आज (मंगलवार) योगी सरकार की कैबिनेट बैठक प्रयागराज स्थित कुंभ मेले में होगी। इस बैठक को लेकर कुंभ मेले में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कुंभ में स्नान भी करेंगे। वहीं उनके कैबिनेट के बाकी मंत्री भी स्नान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक और स्नान के बाद पूरी कैबिनेट मिलकर फिल्म विकी कौशल और यामी गौतम की फिल्म ‘उरी’ भी देखेगी।
कहां होगी बैठक: बैठक के स्थान को लेकर अवनीश अवस्थी ने बताया कि 29 जनवरी को कैबिनेट की बैठक कुंभ मेला स्थाल के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में होगी। वहीं बैठक के बाद पवित्र संगम में स्नान और उसके बाद पूरे मंत्रिमंडल के साथ योगी अक्षयवट और पवित्र सरस्वती कूप के दर्शन करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश के पूर्व मुखिया भी कुंभ में स्नान के लिए पहुंचे थे और उसके बाद उन्होंने अखिल अखाड़ा परिषद के महंत नरेन्द्र गिरि जी महाराज से मुलाकात भी की थी।
सरकार ने कुछ दान नहीं किया: इस मौके पर अखिलेश ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि जब सम्राट हर्षवर्धन यहां आते थे तो सब कुछ दान करके चले जाते थे। लेकिन सरकार ने अभी तक कुछ दान नहीं किया। हम चाहेंगे कि केन्द्र सरकार यहां पर स्थित किला प्रदेश सरकार को दान कर दे।
नरेंद्र गिरि का आशीर्वाद अखिलेश के साथ: अखिलेश ने यूपी सरकार पर वार करते हुए कहा था कि संगम और अर्धकुंभ, नाम बदल जाए, रंग बदल जाए और कुंभ किनारे कैबिनेट ही क्यों न हो जाए। अगर किसान खुशहाल नहीं, नौजवानों को नौकरी नहीं तो सारी बातें अधूरी रह जाती हैं। वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि से ये पूछे जाने पर कि क्या आप लोकसभा चुनावों में अखिलेश को आशीर्वाद देंगे तो उन्होंने कहा था कि पूरा पूरा आशीर्वाद अखिलेश के साथ है।