लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस ने 43 और उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। इससे पहले पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। आज कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने असम, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड के और दमन-दीव के में उतारे गए उम्मीदवारों के बारे में जानकारी दी। खासतौर राजस्थान पर नज़र डालें तो यहां पार्टी ने 10 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इनमें खास नाम— पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए चुरू सांसद राहुल कस्वां का है। इस आर्टिकल में हम आप जानकारी देंगे राजस्थान की उन सीटों की जहां दोनों ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।

किन सीटों पर है सीधा मुकाबला?

चुरू लोकसभा: राहुल कस्वां (कांग्रेस) VS देवेन्द्र झाझड़िया (बीजेपी)

राजस्थान की चुरू लोकसभा पर मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। वजह है मौजूदा सांसद का टिकट कट जाने के बाद पार्टी से बगावत कर देना। दोनों ही उम्मीदवार जाट हैं और सीट पर जाति का प्रभाव भी काफी है। बीजेपी उम्मीदवार देवेन्द्र झाझड़िया भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी हैं। जबकि राहुल कस्वां दो बार से इस सीट से सांसद बनते रहे हैं।

जालौर लोकसभा : वैभव गहलोत (कांग्रेस) VS लुम्बाराम चौधरी

जालौर-सिरोही लोकसभा सीट से बीजेपी ने तीन बार के सांसद देवजी पटेल का टिकट काट कर लुम्बाराम चौधरी पर भरोसा जताया है। जबकि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में जोधपुर लोकसभा से हारे वैभव गहलोत को उम्मीदवार बनाया है।

अलवर लोकसभा : ललित यादव (कांग्रेस) VS भूपेन्द्र यादव

अलवर लोकसभा से कांग्रेस ने ललित यादव को मैदान में उतारा है जबकि उनके सामने बीजेपी के प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव हैं। अलवर लोकसभा में यादव वोटों का प्रभाव है।

जोधपुर लोकसभा : गजेन्द्र सिंह शेखावत (बीजेपी) VS करण सिंह उचियारड़ा (कांग्रेस)

जोधपुर लोकसभा से फिलहाल केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सांसद हैं और उन्होंने वैभव गहलोत को 2019 में इस सीट से हराया था। कांग्रेस ने अब उनके सामने करण सिंह उचियारड़ा को मैदान में उतारा है।

बीकानेर लोकसभा : अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी) VS गोविंद राम मेघवाल (कांग्रेस)

बीकानेर लोकसभा से फिलहाल केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सांसद हैं। कांग्रेस ने उनके सामने गोविंद राम मेघवाल को चुनावी मैदान में उतारा है।

भरतपुर लोकसभा : संजना जाटव (कांग्रेस) VS रामस्वरूप कोली

कांग्रेस ने भरतपुर लोकसभा से संजना जाटव को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने इस सीट रामस्वरूप कोली को अपना उम्मीदवार बनाया है। संजना जाटव अलवर जिला परिषद् की सदस्य भी रह चुकी हैं। बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा सांसद रंजीता कोली का टिकट काट दिया है। रामस्वरूप कोली पहले भी सांसद रह चुके हैं जब 2004 में धौलपुर-बयाना लोकसभा सीट से बतौर बीजेपी उम्मीदवार ही वह जीत कर आए थे।

चित्तौड़गढ़ लोकसभा : सीपी जोशी (बीजेपी) VS उदयलाल आंजना (कांग्रेस)

चित्तौड़गढ़ लोकसभा से बीजेपी ने राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने उनके सामने उदयलाल आंजना को प्रत्याशी बनाया है।