उत्तर प्रदेश की राजनीति के अहम नाम राजा भैया ने कौशांबी और प्रतापगढ़ लोकसभा पर किसी भी दल को समर्थन नहीं देने का ऐलान किया है। इससे पहले खबरें ये थी कि कौशांबी से बीजेपी के उम्मीदवार विनोद सोनकर ने उनसे मुलाकात की है, लेकिन राजा भैया ने मीडिया से बात करते हुए ये साफ किया कि उनके प्रभाव वाली इन दोनों लोकसभा सीटों पर वह बीजेपी या सपा किसी को भी समर्थन नहीं कर रहे हैं। राजा भैया ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपनी इच्छा से किसी को भी वोट दे आएं।

बीजेपी प्रत्याशी ने मांगा था समर्थन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के उम्मीदवार विनोद सोनकर ने आज राजा भैया से मुलाकात कर समर्थन मांगा था। लेकिन अब राजा भैया का एक बयान काफी चर्चा में है जिसमें वह किसी को भी समर्थन नहीं देने का ऐलान कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की उनके साथ मुलाकात भी चर्चा में है। ऐसी चर्चा थी कि राजा भैया बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं लेकिन अब यह अटकलें खत्म हो गई हैं।

इससे पहले ये चर्चा भी थी कि कौशांबी से सपा उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज ने अपने पिता इंद्रजीत सरोज के साथ राजा भैया से मुलाकात की थी और समर्थन का आग्रह किया था। राजा भैया ने भी अपने बयान में इस मुलाकात का ज़िक्र किया था।

क्या बोले राजा भैया?

राजा भैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा,”सभी समर्थकों,कार्यकर्ताओं से राय के बाद यह निर्णय लिया गया कि जनसत्ता दल का कोई प्रत्याशी कौशांबी और प्रतापगढ़ लोकसभा में नहीं लड़ रहा है तो ऐसी स्थिति में जब किसी से गठबंधन भी नहीं हुआ है तो सभी सम्मानित मतदाता उनकी जहां इच्छा हो वोट करें। दोनों प्रत्याशी हमसे मिलने आए थे।”

धनंजय सिंह ने किया बीजेपी को समर्थन

एक तरफ जहां बीजेपी के लिए राजा भैया की तरफ से झटका मिला है तो दूसरी तरफ राहत की बात यह है कि जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।