Lok Sabha Elections 2024: बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक और दलितों के मसीहा कहे जाने वाले कांशीराम की 15 मार्च को जंयती है। दलित राजनीति की बदौलत देश के लोकप्रिय नेताओं में शुमार रहे बहुजन समाज पार्टी संस्थापक कांशीराम की जयंती को बीएसपी धूमधाम से मनाती है। इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर भी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बीएसपी आगामी लोकसभा इलेक्शन के लिए 15 मार्च को अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।
बीएसपी पिछले साल हुए नगर निकाय चुनाव के बाद से ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है। पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए बूथ कमेटियों और सेक्टर कमेटियों का भी गठन किया गया है। यह काम पूरा होने के बाद हर सेक्टर में कई कैडर की मीटिंग हुई है। अब दो-दो सेक्टर पर एक-एक मीटिंग हो रही है। इसी बीच जोन और जिला स्तर पर उम्मीदवारों के पैनल तैयार करने का भी काम तेजी से चल रहा है। अब वरिष्ठ पदाधिकारियों की सलाह से उम्मीदवारों के नाम का काम अंतिम चरण में है।
क्या है प्रत्याशियों के चयन का आधार
काशीराम की जयंती पर लिस्ट जारी करने से पहले बीएसपी इंडिया अलायंस और एनडीए की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। उसके अनुसार क्षेत्र में समीकरण कैसे बदल सकते हैं। साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि दूसरी पार्टियों का उम्मीदवार कौन हो सकता है। दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार और जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए एक नाम को फाइनल किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर अगर दोनों गठबंधन एक ही जाति का उम्मीदवार घोषित करते हैं तो बहुजन समाज पार्टी उस क्षेत्र में ऐसी जाति के उम्मीदवार को उतार सकती है, जो संख्या के आधार पर उस क्षेत्र में दूसरे नंबर पर है।