Saran Lok Sabha Chunav Result 2024: बिहार की लोकप्रिय सीट सारण में कमल खिल गया है। यहां से भाजपा के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने 4,71,752 से जीत दर्ज की है। इसी सीट से उनके सामने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य थीं। रोहिणी ने ये लोकसभा चुनाव 13,661 वोटों के अंतर से हारा है। रोहिणी को 4,58,091 वोटों के साथ हार का समाना करना पड़ा है।

2024 लोकसभा चुनाव में सारण का परिणाम ( Saran Lok Sabha Elections Result)

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीराजीव प्रताप रूडी4,71,752
आरजेडीरोहिणी आचार्य4,58,091
Saran Lok Sabha Elections Result 2024

इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले गए थे। बीजेपी ने इस सीट पर मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी को टिकट दिया था, वहीं इंडिया गठबंधन का हिस्सा राजद की तरफ से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार चुनावी मैदान में थी। रोहिणी अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी डोनेट करने के बाद से चर्चा में आई थी। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय भी रहती हैं।

2008 में अस्तित्व में आई सारण लोकसभा सीट

सारण की यह लोकसभा सीट को पहले छपरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के नाम से जानी जाती थी। लोक नायक जयप्रकाश नारायण और भिखारी ठाकुर की जन्मस्थली रहने के कारण इस सीट पर हर कोई की नजर रहती है। छपरा से सारण बनने के बाद पहली बार साल 2009 में यहां पहली बार आम चुनाव हुआ। तब से लेकर अबतक यहां एक बार राजद और दो बार बीजेपी ने बाजी मारी है। साल 2009 में यहां से राजद के तरफ से खुद लालू प्रसाद यादव मैदान में थे जिन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को शिकस्त दी थी।

2014 लोकसभा चुनाव में सारण का परिणाम (Saran Lok Sabha Elections Result)

साल 2014 में हुए लोकसभा के आम चुनाव में राजीव प्रताप रूडी भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। इस साल चुनाव में राजद ने लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अपना प्रत्याशी बनाया था। राबड़ी देवी 3,14,172 वोट पाकर दूसरे स्थान पर थी। जबकि राजीव प्रताप रूडी को 3,55,120 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
भाजपाराजीव प्रताप रूडी3, 55, 120
राजदराबड़ी देवी3, 14, 172

2019 लोकसभा चुनाव में सारण का परिणाम ( Saran Lok Sabha Elections Result)

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जहां केंद्र में मोदी सरकार की फिर से वापसी हुई वहीं सारण से राजीव प्रताप रूडी ने राजद के चंद्रिका राय को हराकर जीत दर्ज की। चंद्रिका राय न सिर्फ लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर हैं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री रहे दरोगा प्रसाद राय के बेटे भी हैं। जहां इस चुनाव में राजीव प्रताप रूडी को 4,99,342 वोट मिले थे तो वहीं राजद के चंद्रिका राय को 3, 60, 913 वोट प्राप्त हुए थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीराजीव प्रताप रूडी4,99,342
राजदचंद्रिका राय3, 60, 913