Lok Sabha Election 2019 में मतदान शुरू हो चुका है लेकिन अब भी कई गठबंधनों की पार्टियों में आपसी खींचतान जारी है। ताजा मामला कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट का है। यहां कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार को लगभग एक साल होने जा रहा है लेकिन इसके बावजूद समय-समय पर तनातनी की खबरें उजागर होती रहती हैं। मांड्या सीट पर भी दोनों के कार्यकर्ताओं में तकरार का फायदा निर्दलीय प्रत्याशी को मिलता दिख रहा है।
मांड्या से इस चुनाव में एक्टिंग के करियर से राजनीति में आईं सुमालता अंबरीश ने निर्दलीय नामांकन किया है। सुमालता कन्नड़ फिल्मों के दिवंगत सुपरस्टार अम्बरीश की पत्नी हैं। उन्हें उम्मीद है कि वो सहानुभूति की लहर के चलते यहां से चुनाव जीत जाएंगी। उनके अभिनेता पति अम्बरीश यहां से तीन बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए और यहां उनके नाम से बच्चा-बच्चा वाकिफ है। उनका सामना सत्तारूढ़ गठबंधन के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के पुत्र निखिल से है। गठबंधन के कार्यकर्ताओं की आपसी तकरार का निखिल को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मांड्या लोकसभा सीट की जानकारी के लिए क्लिक करें
सुमालता के प्रचार की कमान उनके पुत्र अभिषेक ने संभाल रखी है और वह आश्वस्त हैं कि उनकी मां इस सीट से विजय हासिल करेंगी। उन्होंने भाषा को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भले ही बड़े नेताओं में आपसी सहमति हो लेकिन जमीनी स्तर पर तस्वीर दूसरी है और जेडीएस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। इसका लाभ उनकी मां को मिल सकता है।
National Hindi News, 12 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
मांड्या में वोक्कालिंगा समुदाय बहुमत में है और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा का संबंध इसी समुदाय से है। इस समुदाय के प्रभुत्व का पता इस बात से चलता है कि मांड्या लोकसभा की सभी सात विधानसभा सीटें जेडीएस के नेताओं ने जीती हैं। मांड्या में 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।