Lok Sabha Election 2019 के लिए छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में रविवार (07 अप्रैल) को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनसभा से ठीक पहले नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। घटना जिले के मानपुर क्षेत्र स्थित फड़की की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां जनसभा से कुछ समय पहले ही नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इस धमाके में आईटीबीपी (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) का एक जवान घायल हो गया। जवान को मामूली चोटें आई थीं जिसके बाद हालत स्थिर बताई जा रही है।
चुनाव बहिष्कार की दी धमकीः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल पर तीन आईईडी बम लगाए गए थे, इनमें से दो में ब्लास्ट हो गया। नक्सलियों ने मौके पर बैनर-पोस्टर लगाकर चुनाव का बहिष्कार करने के लिए भी कहा है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों ने सतर्कता और बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि एक हफ्ते में ही छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को निशाना बनाए जाने की यह दूसरी बड़ी घटना है। 5 अप्रैल को धमतरी में सीआरपीएफ जवानों पर हमला हुआ था। नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में उस दिन एक जवान शहीद हो गया था। वहीं एक घायल का इलाज जारी है।
Headline: National Hindi News, 07 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
तीन चरणों में लोकसभा चुनावः छत्तीसगढ़ देश में सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित राज्य है। पांच साल पहले सुकमा घाटी हमले में कई कांग्रेसी नेता मारे गए थे। उस हमले ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व की कमर तोड़ दी थी। राज्य के दंतेवाड़ा और बस्तर आदि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शुमार सुरक्षा कारणों के चलते यहां पिछले साल विधानसभा चुनाव भी दो चरणों में कराए गए थे। राज्य में लोकसभा की 11 सीटें हैं जिन पर तीन चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को मतदान होगा।