Lok Sabha Election 2019: सत्ता में आने पर नीति आयोग भंग करने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार (30 मार्च) ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक संस्थाओं का ‘आपराधिक दुरुपयोग’ करने वालों के सामंती गुरूर का परिचायक है और जनता चुनाव में इन्हें जरूर सबक सिखाएगी। नकवी ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब संवैधानिक संस्थाओं का ‘आपराधिक दुरुपयोग’ करती थी और अब विपक्ष में संवैधानिक संस्थाओं को धमकाने-बदनाम करने की साजिश कर रही है।
सत्ता चल गई पर गुरूर नहीं गयाः बीजेपी नेता अब्बास नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता चली गई पर गुरूर नहीं गया और इस चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। नकवी ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले पांच वर्षों में चुनाव आयोग, सीवीसी (केंद्रीय सतर्कता आयोग) और अब नीति आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने और उनकी गरिमा को नुकसान पहुंचाने साजिश कर रही है।
National Hindi News Today LIVE: जानें दिनभर की अपडेट्स
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी सत्ता के लिए तड़प रहे हैं और उन्हें लगता है कि सत्ता उनके परिवार का जन्मसिद्ध अधिकार है।’ लेकिन देश की जनता इस ‘सामंती सियासत’ को चकनाचूर कर देगी।
[bc_video video_id=”6012990616001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि सत्ता में आने के बाद वह नीति आयोग को खत्म कर देंगे। इसकी जगह योजना आयोग को दोबारा लेकर आएंगे जिसमें प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ होंगे। बता दें 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने योजना आयोग को खत्म करके नीति आयोग का गठन किया था।