Lok Sabha Election 2019 से पहले बीजेपी में कई सीनियर नेता खुद चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले अहमदाबाद (पूर्व) के सांसद और बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता परेश रावल भी शामिल हो गए हैं। रावल ने शनिवार (24 मार्च) को एक ट्वीट करते हुए इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन मोदी के मजबूत समर्थक बने रहेंगे।

मीडिया से कहा कयास न लगाएं: अपने फैसले की जानकारी देते हुए परेश रावल ने कहा, ‘मीडिया से मेरी अपील है कि मेरे नामांकन को लेकर कयास न लगाएं। मैंने पार्टी को अग्रिम रुप से इसकी सूचना दे दी है। हालांकि मैं बीजेपी का वफादार सदस्य और नरेंद्र मोदी का समर्थक बना रहूंगा।’ उल्लेखनीय है कि इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र और हिमाचल बीजेपी के बड़े नेता शांता कुमार पहले ही चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं।

दिग्गज को हटाकर दिया था रावल को टिकटः उल्लेखनीय है कि 2014 में बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा राज्यमंत्री हरिन पाठक की जगह परेश रावल को मौका दिया गया था। रावल ने कांग्रेस के हिम्मत सिंह पटेल को करीब 3 लाख 26 हजार वोटों से हराया था। रावल के इनकार के बाद एक बार फिर बीजेपी से टिकट के दावेदारों में शामिल हो गए हैं। पिछले चुनाव में गुजरात की सभी 26 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पर बन रही बायोपिक ‘नरेंद्र मोदी’ में मुख्य किरदार के लिए उन्होंने खुद को सबसे सही अभिनेता बताया था। हालांकि बाद में विवेक ओबेराय ने यह किरदार निभाया। फिलहाल उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला क्यों किया इसकी बहुत स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।