उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक ब्रजभूषण राजपूत एक बार फिर विवादों में हैं। राजपूत ने फसल खरीदी केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों को जूते से मारने की बात कही है। इसके अलावा भाजपा विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजपूत डीएम और एसपी के लिए अपशब्द कह रहे हैं। विधायक ने लॉकडाउन में प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल भी खड़े किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महोबा के किसानों ने फसल खरीदी केंद्र पर हो रही कमीशनखोरी की शिकायत विधायक से की थी। जिसके बाद राजपूत भेष बदल कर खुद खरीदी केंद्र पहुंचे। यहां राजपूत ने स्टिंग ऑपरेशन करते हुए केंद्र प्रभारी से फसल बेचने के बारे में बात की। केंद्र प्रभारी ने फसल बेचने के बदले उनसे कमीशन मांगने लगा। जिसके बाद विधायक ने अधिकारियों को जूता मारने की धमकी दी।
अधिकारियों को धमकी देते हुए बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा “मुझे यह बर्दाश्त नहीं होगा कि मेरे किसान का शोषण होता रहे। अब तुम लोग सुधार जाओ, वरना अब मैं सुधारने को तैयार बैठा हूं, अब जूता चलेगा जूता। इतना जूता मारेंगे कि कोई अधिकारी पैसा लेने से पहले सोचेगा। मेरे खिलाफ मुकदमे लिखना हो तो लिख लो।”
इसके अलावा वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो में राजपूत डीएम और एसपी को अनाड़ी कह रहे हैं। वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि कैमहा बार्डर पर क्या है रोज चार से पांच हजार लोगों की भीड़ रहती है। अधिकारी क्या कंट्रोल कर रहे हैं। अनाड़ी जिलाधिकारी अनाड़ी एसपी ये कंट्रोल कर पा रहे हैं। वीडियो में विधायक ने आगे कहा “बड़ी-बड़ी बातें करने से नहीं होता, आइएएस, पीसीएस और आइपीएस की डिग्री से तुम महान नहीं बन जाओगे, महान बनोगे जब कर्तव्य का सही निर्वहन करोगे।” विधायक के इस वायरल वीडियो से राजनीतक गलियारों और प्रशासनिक तंत्र में हलचल मच गई है।