न्यूज़ चैनल पर हो रही एक डिबेट में भाजपा प्रवक्ता ने जब नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कहा कि पंजाब में जो ठोको ताली ,ठोको ताली करते रहते हैं। उन्होंने वहां पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की क्या हालत कर रखी है। उनकी लुटिया डुबो रखी है। उनकी इस बात पर ऐंकर ने भाजपा प्रवक्ता से हँसते हुए पूछा कि वैसे अनिला जी यह तो आप पर भी फिट होता है। सिद्धू जी तो आप के भी थे। आपकी भी तो लुटिया डुबाई थी।

दरअसल ये डिबेट न्यूज़ 24 के शो ‘राष्ट्र की बात’ में पंजाब और यूपी में बढ़ी सियासी सरगर्मी पर हो रही थी। इस शो के दौरान जब एंकर मानक गुप्ता ने भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह से पूछा कि क्या यूपी में आम आदमी पार्टी आपके लिए मुसीबत पैदा करेगी? आप कह रही है कह रहे हैं कि हम पंचायत चुनाव में दिखा चुके हैं। इसका जवाब देते हुए अनिला सिंह ने कहा कि बोलने दीजिये मानक जी, बोलने के पैसे थोड़ी न लगते हैं। आगे उन्होंने कहा कि अभी तो उन्होंने उत्तर प्रदेश में जमीन तलाशना शुरू ही किया है।

वहीं जब पंजाब के बारे में भाजपा प्रवक्ता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पंजाब में जो ठोको ताली ठोको ताली करते रहते हैं। उन्होंने वहां पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की क्या हालत कर रखी है। उन्होंने शायरी के जरिये कहा कि अभी तो मुझे कैप्टन अमरिंदर सिंह की हालत तो वही लगती है कि अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था,मेरी कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था।

ऐंकर ने उनकी इसी बात पर पूछा कि अनिला जी सिद्धू जी तो तो आप ही के थे। एंकर के इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमने तो उन्हें पूरा सम्मान दिया और राजसभा का सदस्य भी बनाया था।

इसी डिबेट के दौरान उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा कि अगर आप उत्तर प्रदेश की बात करते हैं तो मैं यही कहूंगी हाउ इज द जोश के उत्तर में हमारे सभी कार्यकर्ता यही कह रहे हैं हाई सर। हम यूपी में आएंगे और 300 के पार आएंगे। आप आदमी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि इनसे दिल्ली तो संभालता नहीं जो पूर्ण राज्य भी नहीं है। सपना देख रहे हैं उत्तर प्रदेश और पंजाब में सरकार बनाने का। उन्होंने कहा कि जितनी चादर लम्बी हो ,उतना ही पैर फैलाना चाहिए।