पेगासस जासूसी का मामला विपक्ष पकड़कर रखना चाहता है वहीं सत्ताधारी दल कह रहा है कि इससे उसका कोई लेना देना नहीं। इसी मुद्दे पर लाइव डिबेट में बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता आरोप लगाने लगे। गौरव वल्लभ ने अंजना ओम कश्यप के शो में कहा, वे कौन चोर थे जिनकी दाढ़ी में तिनका था। वे कौन जासूस थे जो जासूसी करवा रहे थे। इनका इतिहास ही जासूसी से भरा पड़ा है। उनकी इस बात पर संबित पात्रा ने तंज के लहजे में जवाब दिया।

गौरव वल्लभ के आरोपों पर ऐंकर ने भी कहा कि उनकी पार्टी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वल्लभ बोले- इजरायल एनएसओ पर छापा मार रहा है और हमारे देश में सच लिखने वाले अखबारों पर छापा मारा जाता है। फ्रांस और हंगरी तक जांच की समितियां बैठाती हैं और हमारे यहां कोई बात करने को तैयार नहीं हैं।

इतने आरोपों के बाद संबित पात्रा ने कहा, पेगासस का हथियार किन-किन के खिलाफ इस्तेमाल किया गया। कल ही राहुल गांधी ने कहा कि यह एक हथियार है। आप अगर सरकार पर विश्वास नहीं करते तो वह भी बता दीजिए। राहुल गांधी खुद ही बता रहे हैं कि मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया गया। फिर आप इस हथियार को निकालकर पब्लिक डोमेन में क्यों नहीं रखते। फरेंसिक रिपोर्ट में तुरंत सारी बातें सामने आ जाएंगी। वह ऐसा नहीं करेंगे केवल हल्ला मचाएंगे।

संबित पात्रा आगे कहने लगे, देश में ऐसा कई बार हुआ कि देश का प्रधानमंत्री अपनी बहू की जासूसी करवा रहा था। तंजिया लहजे में संबित पात्रा कहना लगे, हमारा ईडी, सीबीआई सब खराब है तो राहुल गांधी इटली जाएं और वहां से जांच करवाकर आएं। क्योंकि राहुल गांधी को लगता है कि सुप्रीम कोर्ट तक पर विश्वास नहीं किया जा सकता है।

बता दें कि पेगासस से कथित जासूसी के मुद्दे पर कई दिनों से संसद में हंगामा हो रहा है और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ रही है। विपक्ष का कहना है कि इस मुद्दे पर बात होनी चाहिए। वहीं सरकार कह रही है कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है।