यूपी डायल 100 के सिपाही द्वारा मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया मेंं शेर का वीडियो डाले जाने के बाद जिला पुलिस मेंं हड़कंप मचा हुआ है। सिपाही द्वारा वाट्सएप ग्रुप में बताया गया कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र मेंं राजमार्ग 58 पर देर रात एक शेर घूमता देखा गया है। सिपाही द्वारा शेयर किए गए वीडियो मेंं भी एक मादा शेर रात के अंधेरे मेंं राजमार्ग पर घूमती दिख रही है। मुजफ्फरनगर ही नहीं देश के कई अन्य शहरों मेंं भी इस वीडियो को स्थानीय बताकर वायरल किया गया है माना जा रहा है कि यह गुजरात के किसी शहर का हो सकता है। मंसूरपुर मेंं राजमार्ग पर शेर देखे जाने की वीडियो वायरल कर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी की है। व्हाट्सएप ग्रुप के साथ सोशल मीडिया पर उन नंबरों लोगों को ट्रेस किया जा रहा है जिन्होंने इसे वायरल कर क्षेत्र मेंं दहशत फैलाने का प्रयास किया है। इन सभी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इस बारे मेंं जानकारी देते हुए एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने बताया कि डायल 100 के एक सिपाही द्वारा वाट्सएप पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था। पोस्ट पर उसने लिखा कि दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर शेर देखा गया है। उसके बाद यह वीडियो वायरल हो रहा है। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग 58 पर रात्रि मेंं मंसूरपुर क्षेत्र मेंं शेर घूमने की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से दहशत फैल गई। पुलिस और वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी हो रही है। वन विभाग ने साफ किया है कि वीडियो मेंं कोई सच्चाई नहीं है।

इसमेंं शेर असली है लेकिन जगह मुजफ्फरनगर की नहीं है। वन विभाग के रेंजर कुलदीप कुमार ने बताया कि अफवाह को देखते हुए वीडियो का परीक्षण किया गया है जिसमेंं राजमार्ग की सड़क पर शेर टहल रहा है। मगर वह यहां का मामला नहीं है। यह गुजरात की सड़क है। मंसूरपुर एसओ केपीएस चाहल ने बताया कि वीडियो से यह तस्दीक नहीं है कि यह मंसूरपुर क्षेत्र की है। यह वीडियो फर्जी है। इस तरह से दहशत फैलाना कानूनन अपराध है। इस संबंध मेंं जब सिपाही से बात की गई तो उसने बताया कि उसके बच्चे ने गलती से यह वीडियो पोस्ट कर दी थी।
इधर पुलिस अधिकारी ने शेर के होने न होने के बारे मेंं स्थिति साफ नहीं की है। उन्होंने कहा कि सिपाही से इसके बारे मेंं पूछताछ की गई तो उसने बताया कि एक निजी वाट्सएप ग्रुप मेंं इस वीडियो को पोस्ट किया था। हालांकि वीडियो अब वायरल हो रहा है।