West Bengal : पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने दिल्ली (Delhi) में सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद राजस्थान (Rajasthan) में अजमेर शरीफ और पुष्कर मंदिर का दौरा किया था। इस दौरान ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाई तो वहीं पुष्कर मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। उनके इस दौरे को लेकर वाममोर्चा अध्यक्ष बिमान बोस ने उन पर जुबानी हमला किया है।
क्या कहा बिमान बोस ने ?
ममता बनर्जी ने मंगलवार को राजस्थान के अजमेर शरीफ का दौरा किया। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई और पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर और घाट पर पूजा की। उनके इस दौरे को लेकर वामपंथी नेता बिमान बोस ने कहा कि ममता बनर्जी ने अजमेर जाकर चादर चढ़ाई यह एक नेक काम था। फिर उन्होंने पुष्कर मंदिर में पूजा की लेकिन उन्हें पुष्कर सरोवर में भी नहाना चाहिए था। बिमान बोस ने कहा कि ममता बनर्जी ने इतने पाप किए हैं कि उन्हें धुलने के लिए उन्हें पुष्कर सरोवर में नहाना चाहिए था।
1999 के बाद अब दूसरी बार अजमेर दरगाह पहुंची ममता
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 1999 में पहली बार अजमेर दरगाह की जियारत के लिए अजमेरी आई थी। उसके बाद अब मंगलवार को दूसरी बार सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत के लिए अजमेर पहुंचीं हैं।
G 20 Summit All Party Meeting में PM मोदी ने की विपक्षी नेताओं मुलाकात, तस्वीरें वायरल, देखें Video
उस समय उन्हें रेल मंत्री बनाया गया था। गौरतलब है कि ममता बनर्जी भारत की पहली महिला रेल मंत्री थी।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली से जयपुर पहुंची थी इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किया गए थे। ममता बनर्जी ने अजमेरी में दरगाह पहुंच कर चादर चढ़ाई। इस दौरान दरगाह कमेटी के सभी बड़े अधिकारी वहां मौजूद थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसके बाद पुष्कर पहुंची थी।