प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (12 जुलाई 2022) को झारखंड के देवघर में एयरपोर्ट और एम्स का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 16,800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इसके बाद पीएम मोदी ने बाबा धाम में जाकर पूजा अर्चना की। पीएम मोदी का इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी को बिहार की राजधान पटना में एक कार्यक्रम में शामिल होना है। पटना में विधानसभा भवन का शताब्दी समारोह मनाया जाना है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने तो पीएम के आगमन का विज्ञापन और उनके स्वागत कार्यक्रमों के विज्ञापन छपवाए थे लेकिन बिहार में कोई भी स्वागत या पीएम के कार्यक्रम का कोई विज्ञापन नहीं दिखाई दिया।
आपको बता दें कि झारखंड में तो कांग्रेस के साथ जेएमएम की सरकार तो वहां पीएम का विज्ञापन और स्वागत दिखाई दिया लेकिन बिहार में एनडीए की सरकार होने के बाद भी पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में न तो कोई विज्ञापन दिखाई दिया और ना ही कोई स्वागत का बैनर। इससे इस बात का एहसास हो रहा है कि अब राज्य में एनडीए के दो महत्वपूर्ण घटकों बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है।
बिहार में एनडीए के घटक दलों में तालमेल ठीक नहीं
आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह बिहार की राजधानी पटना के किसी भी अखबार में पीएम मोदी के आगमन की खबर या बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह का विज्ञापन नहीं दिखाई दिया। जबकि ये खबर काफी दिनों से देश में और देश के अन्य राज्यों में भी चल रही थी कि 12 जुलाई को पीएम मोदी झारखंड और बिहार के दौरे पर रहेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस रवैये एक बात तो बिलकुल साफ है कि एनडीए सरकार के दोनों घटकों में मौजूदा समय तालमेल सही नहीं हैं।
जेडीयू अगला चुनाव अकेले लड़ेगीः ललन सिंह
इसके पहले उत्तर प्रदेश में मैहर देवी का दर्शन करने आए ललन सिंह ने एक न्यूज वेब पोर्टल यूपी तक को दिए गए इंटरव्यू में ये साफ कर चुके हैं कि अब हम अपनी पार्टी और संगठन को मजबूत बनाएंगे जब तक हम खुद मजबूत नहीं बनेंगे तब तक कोई हमारा साथ क्यों देगा। उन्होंने कहा था कि जेडीयू ने साल 2017 में यूपी का विधानसभा चुनाव नहीं लड़कर बड़ी गलती कर दी थी। लेकिन इस बार वो 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू का प्रत्याशी भी यूपी से उतारेंगे और साल 2027 के यूपी चुनाव में खुलकर उतरेंगे।