9.05pm: गंगा आरती में शिरकत करने ऋषिकेश पहुंची अभिनेत्री दीपिका पदुकोण
7.40 pm: पंथ चौक पर हुए आतंकी हमले में घायल जवानों मे से सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है।
5.40 PM: रूस के शहर में धमाके की खबर है। वह धमाका सेंट्स पीट्सबर्ग मेट्रो स्टेशन पर हुआ। उसमें 10 लोगों के मरने और कई लोगों के जख्मी होने की खबर है। राष्ट्रपति पुतिन को मामले की जानकारी दे दी गई है। तीन स्टेशनों को फिलहाल बंद कर दिया गया हैै।
5.20 PM: अजमेर ब्लास्ट में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी को इंद्रेश कुमार और साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। एनआईए ने यह बात अपनी फाइनल रिपोर्ट में कही है।
3:55 PM : श्रीनगर के पंथ चौक के पास सीआरपीएफ के काफिले पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें 4 जवान घायल हो गए। यह काफिला उप चुनाव की सुरक्षा के लिए जा रहा था। बता दें कि पिछले 24 घंटे में सीआरपीएफ के काफिले पर यह दूसरा हमला है। रविवार को भी पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त काफिले पर ग्रेनेड से हमला हुआ था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और 20 जवान घायल हुए थे। हमलवारों को पकड़ने के लिए सेना ने एक सर्च अॉपरेशन चलाया है।
3:25 PM: अगले हफ्ते भारत आएंगे अॉस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकल टर्नबुल।
3:10 PM: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार से 17 ओबीसी को अनुसूचित जाति की सुविधा देने के अपने नोटिफिकेशन की वैधता को चुनौती देने की याचिका पर जवाब मांगा है। राज्य सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में मीट ट्रेडर्स मामले पर जवाब देने के लिए एक दिन का समय और लिया है।
3:05 PM : ओमान के विदेश मंत्री यूसुफ बिल अलवाई ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
2.51 PM: ईडी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक फार्म हाउस को अटैच किया है, जिसकी मार्केट वैल्यू 27 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एजेंसी ने दिल्ली के महरौली स्थित फॉर्म हाउस को प्रिवेंशन अॉफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत अटैच किया है। कहा जा रहा है कि इस संपत्ति की बुक वैल्यू 6.61 करोड़ और उसकी मार्केट वैल्यू करीब 27 करोड़ रुपये है और यह मैपल डेस्टिनेशन एंड ड्रीम बिल्ड के नाम पर खरीदा गया है। दूसरी ओर आय से अधिक संपत्ति के मामले की सुनवाई को दिल्ली हाई कोर्ट ने 6 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है।
2.32 PM: मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इंडिया रैंकिंग्स 2017 जारी की गई है। इसमें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु को पहला स्थान मिला है।
2.15 PM: राजस्थान एंबुलेंस घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने स्वेता मंगल और बाकी लोगों की 11.57 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। यह मामला 108 एंबुलेंस के घोटाले जुड़ा है। जिसमें स्वेता मंगल के साथ-साथ कई लोग दोषी हैं।
12.50 PM: भारत के एक वाणिज्यिक जहाज का समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया है। इस जहाज में 11 लोग सवार थे।
Indian commercial ship hijacked by pirates off Somali coast, reports Reuters pic.twitter.com/zVFe0oS2y7
— The Times Of India (@timesofindia) April 3, 2017
12:30 PM : सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को 30 अप्रैल तक सेवा विस्तार पर चल रहे डीजीपी पी पी पांडे के उस प्रस्ताव को स्वीकार करने की अनुमति दे दी, जिसके तहत उन्होंने अपना पद छोड़ देने की बात कही है। पूर्व आईपीएस अफसर जूलियो रिबेरो ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पीपी पांडे को पद से हटाने की गुहार लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। बता दें कि पीपी पांडे को एक्सटेंशन देकर डीजीपी बनाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जूलियो रिबेरो की याचिका पर यह नोटिस दिया गया था। याचिका में कहा गया था कि पीपी पांडे इशरत जहां समेत कई केस में आरोपी रहे हैं, लेकिन सरकार ने रिटायरमेंट के बाद एक्सटेंशन देकर गुजरात का डीजीपी बना दिया है। इससे तमाम केसों की जांच के वह प्रभारी हो गए हैं और केसों में गवाही देने वाले पुलिसवालों के मुखिया हो गए हैं। ऐसे में वह केसों को प्रभावित करेंगे इसलिए उनको पद से हटाया जाए।
SC disposes off petition by IPS officer Julio Ribeiro seeking removal of IPS officer P.P Pandey who is involved in Ishrat Jahan case pic.twitter.com/aL9LhsIi6C
— ANI (@ANI) April 3, 2017
Gujarat govt said Pandey, was made an accused in Ishrat Jahan encounter case, in which Centre has in 2010 changed its affidavit
— The Times Of India (@timesofindia) April 3, 2017
12:20 PM : यूपी में होगा किसानों का कर्ज माफ: उत्तर सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एेलान किया है कि योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी। यह कर्ज करीब 60 हजार करोड़ का बताया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार इसके लिए केंद्र सरकार से मदद नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य की जनता से जो वादे किए थे वह उन्हें पूरा करेगी। चुनाव के दौरान बीजेपी के घोषणापत्र में भी किसानों की कर्जमाफी की बात कही गई थी। 19 मार्च को यूपी की सत्ता संभालने के बाद से अब तक योगी आदित्यनाथ ने कोई कैबिनेट मीटिंग नहीं की है। 4 अप्रैल को शाम 5 बजे कैबिनेट की मीटिंग होगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे।
11ः55 AM: रविवार को ससाराम गोलीबारी मामले में गिरफ्तार किए गए जेडीयू नेता सूर्यदेव सिंह को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में कुल पांच लोग गिरफ्तार किए गए थे, जिसमें सूर्यदेव की पत्नी भी शामिल थीं।
#Flash JDU suspends Suryadeo Singh from party after he was arrested in Sasaram shooting incident yesterday
— ANI (@ANI) April 3, 2017
11:40 AM : दिल्ली एमसीडी चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सीनियर नेता डॉ.ए के वालिया ने एमसीडी चुनावों में टिकट बांटे जाने से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई नई कमिटी बनती है तो वह हमें क्लास 8वीं के छात्रों की तरह ट्रीट करते हैं। जब वह मुझे समझते ही नहीं, तो मेरा फायदा ही क्या है। इस मामले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का कहना है कि जिस तरह दिल्ली कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बर्ताव किया, वह ठीक नहीं है। वहीं कांग्रेस के एक पूर्व विधायक अमरीश सिंह गौतम ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली में 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होने हैं। पार्टी को उत्तर प्रदेश में सपा संग गठबंधन करने के बावजूद करारी हार का सामने करना पड़ा था।
Senior Congress leader and former Delhi minister Dr.AK Walia resigns from the party unhappy over MCD polls ticket distribution (file pic) pic.twitter.com/KRt2Cu6XIU
— ANI (@ANI) April 3, 2017
Jis terah se Delhi Congress ne senior netao ke sath bartaav kiya hai wo thik nahi hai: Sandeep Dikshit, Congress pic.twitter.com/GlIE1623Ak
— ANI (@ANI) April 3, 2017
11: 25 AM: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों पर बिना किसी कारण गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, “पाकिस्तानी सेना ने (सोमवार को) नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय सेना की चौकियों पर छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार भी दागे।” मेहता ने कहा, “भारत हमले का जोरदार जवाब दे रहा है।” उन्होंने 11 बजे दोनों ओर से गोलीबारी जारी रहने की बात कही।
Today Pakistan Army carried out unprovoked ceasefire violation in Poonch & BG sector. Befitting reply is being given: Defence PRO M Mehta pic.twitter.com/N0Rut9vr4v
— ANI (@ANI) April 3, 2017
J&K: Pakistan violates ceasefire in Digwar sector of Poonch, Indian troops retaliate pic.twitter.com/bTT81qbela
— ANI (@ANI) April 3, 2017