जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी के मार्ग अर्धकुंवारी पर हुई लैंडस्लाइड की जांच के आदेश दे दिए हैं। तीन सदस्य कमेटी अब इस हादसे की विस्तृत जांच करने वाली है, समझने का प्रयास रहेगा आखिर चूक कहां पर हुई, लापरवाही किसकी रही।
कौन करेगा वैष्णो देवी हादसे की जांच?
बताया जा रहा है कि यह जांच कमेटी सिर्फ गलतियों पर ध्यान केंद्रित नहीं करेगी बल्कि ऐसे क्या उपाय किए जाए जिससे भविष्य में इस प्रकार के हादसों से बचा जाए, इसको भी प्राथमिकता दी जाएगी। जांच कमेटी को दो हफ्ते का समय दिया गया है, इसी समय सीमा के अंदर उन्हें इस हादसे की एक विस्तृत रिपोर्ट वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष के सामने पेश करनी होगी।
खबर है कि इस कमेटी की अध्यक्षता जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव करने जा रहे हैं, उनके अलावा जम्मू के संभागीय आयुक्त और जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भी इसमें शामिल होंगे।
सीएम उमर ने किसे लगाई फटकार?
जानकारी के लिए बता दें कि वैष्णो देवी में हुई लैंडस्लाइड की वजह से 34 यात्रियों की मौत हुई है, एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस हादसे पर दुख जताया था। उन्होंने अधिकारियों को भी फटकार लगाई थी, पूछा गया था कि जब मौसम की चेतावनी पहले से दी गई तो लोगों को बचाने के लिए जरूरी कदम क्यों नहीं उठाए गए।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रामबन में फटा बादल