बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्‍नी राजश्री ने बेटे को जन्‍म दिया है। तेजस्‍वी यादव ने बेटे के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। राजश्री ने कोलकाता के एक अस्‍पताल में बेटे को जन्‍म दिया है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी देते हुए लिखा, “सुप्रभात, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान।” वहीं, उनकी बहन मीसा ने एक्स पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि हमारे परिवार में नवजात शिशु के आगमन पर तेजस्वी एवं राजश्री को बहुत-बहुत बधाई! ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दे।

तेजस्वी पहली बार मार्च 2023 में एक बेटी के पिता बने थे, जिसके बाद अब एक बार फिर उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है।

तेज प्रताप यादव ने दी बधाई

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर बधाई दी। उन्होंने X पर लिखा, “श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।”

Weather Updates LIVE

कोलकाता पहुंची रोहिणी आचार्य

बहन रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, “मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में थी, और तेजस्वी ने कल शाम मुझे बच्चे के आने की खबर बताई थी। मैंने वादा किया था कि मैं उससे मिलने आऊँगी और आज मैं गई, मेरे दिल में स्नेह और आशीर्वाद के साथ। यह नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने।”

ममता बनर्जी ने लालू परिवार से कोलकाता में मुलाकात की

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी लालू परिवार से कोलकाता में मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, “हम सभी खुश हैं कि परिवार में एक नया सदस्य आया है। मैं सभी शुभचिंतकों, खासकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमारा दिल से साथ दिया। आज भगवान हनुमान का दिन है और मैं भगवान हनुमान का भक्त हूं।” पढ़ें- आज के मुख्य हिंदी समाचार लाइव