चर्चित चारा घोटाले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद दिल और किडनी की बीमारी का इलाज कराकर सोमवार को मुंबई से पटना लौट आए। पटना हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में जुटे राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान लालू यादव व्हील चेयर पर बैठकर हवाईअड्डे से बाहर निकले और फिर अपने वाहन पर बैठकर सीधे अपने आवास चले गए। उन्होंने पत्रकारों से कोई बात नहीं की। उनके साथ लौटीं उनकी पुत्री और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने पत्रकारों को बताया कि उनके पिता की तबीयत अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “उनका (लालू प्रसाद) अभी एक ऑपरेशन होना बाकी है। इसके लिए चिकित्सक ने एक सप्ताह का समय दिया है। एक सप्ताह बाद लालू फिर मुंबई जाएंगे।”
बता दें कि 19 मई को राजद के एक नेता ने बताया था कि लालू ने सुबह सोकर उठने के बाद बेचैनी, सीने में दर्द और चक्कर आने की शिकायत की थी। इसके बाद पारिवारिक चिकित्सक को बुलाकर उन्हें दिखाया गया। इस दौरान पाया गया कि उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ था। इसके बाद लालू प्रसाद को पटना के आईजीआइएमएस (इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती कराने का निर्णय लिया गया था। चिकित्सकों की सलाह पर लालू को इलाज के लिए आईजीआइएमएस में भर्ती कराया गया था। आईजीआइएमएस के चिकित्सकों का कहना है कि अभी उनकी पूरी जांच की जाएगी उसके बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।
लालू का इलाज मुंबई के ही एक अस्पताल में चल रहा था। चारा घोटाले के मामले में लालू प्रसाद को जेल की सजा मिली हुई है। स्वास्थ्य कारणों के और इलाज के लिए झारखंड उच्च न्यायालय ने उन्हें छह सप्ताह की औपबंधिक जमानत दी है।
